ताजा खबर

भाजपा ने मप्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिये चुनाव प्रभारी नियुक्त किये
07-Jul-2023 8:31 PM
भाजपा ने मप्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिये चुनाव प्रभारी नियुक्त किये

नयी दिल्ली, 7 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार को केंद्रीय प्रभारियों व सह-प्रभारियों की नियुक्ति की। इन राज्यों में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं।

पार्टी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को मध्य प्रदेश, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को राजस्थान, वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर को छत्तीसगढ़ और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को तेलंगाना का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है।

गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और हरियाणा के कुलदीप बिश्नोई को राजस्थान का सह-प्रभारी बनाया गया है, जबकि केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया को छत्तीसगढ़ का सह-प्रभारी नियुक्ति किया गया है।

पार्टी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को मध्य प्रदेश का और भाजपा महासचिव सुनील बंसल को तेलंगाना का सह-प्रभारी नियुक्त किया है।

तेलंगाना का चुनाव प्रभारी बनाए जाने के थोड़ी ही देर बाद जावड़ेकर ने दावा किया कि इस दक्षिणी राज्य में भाजपा चुनाव जीतने जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘तेलंगाना की जनता केसीआर (के. चंद्रशेखर राव) की सरकार से बहुत नाराज है। वहां लोगों का रुझान भाजपा के पक्ष में है, हम चुनाव जीतने जा रहे हैं।’’

प्रत्येक राज्य के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा केंद्रीय प्रभारी और सह-प्रभारियों की नियुक्ति करती है। प्रभारी व सह प्रभारी चुनावी राज्यों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठकें करते हैं और चुनावी रणनीति को धार देने में भूमिका निभाते हैं। चुनाव के दौरान उम्मीदवारों के चयन में भी उनकी अहम भूमिका होती है।

प्रभारी और सह-प्रभारी राज्य नेतृत्व व केंद्रीय नेतृत्व के बीच सेतु का काम भी करते हैं। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news