कारोबार

सरकारी कर्मियों के इलाज के लिए रामकृष्ण केयर अस्पताल इंपैनल
21-Jul-2023 2:54 PM
सरकारी कर्मियों के इलाज के लिए रामकृष्ण केयर अस्पताल इंपैनल

रायपुर, 21 जुलाई। रामकृष्ण केयर अस्पताल ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा रामकृष्ण केयर अस्पताल को राज्य के समस्त सरकारी कर्मचारियों के ईलाज के लिए इंपैनल किया गया है। प्रदेश के सभी सरकारी कर्मियों को अब रामकृष्ण केयर अस्पताल की विश्वस्तरीय इलाज की सुविधा प्राप्त होगी।

गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी, पलमोनोलॉजी, डरमेटोलॉजी, रूमेटोलॉजी, आर्थोपेडिक, न्यूरो सर्जरी, कार्डियोलॉजी, ऑन्को सर्जरी, जनरल लेप्रोस्कोपी, पीडियाड्रिक्स सर्जरी, यूरोलॉजी, हार्ट सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, रोबोटिक सर्जरी, इमरजेंसी मेडिसिन, ईएनटी, जनरल मेडिसिन, लिवर सर्जरी इत्यादि सभी बड़े व जटिल रोगों का उपचार एवं लिवर, किडनी, हार्ट ट्रांसप्लांट भी अब प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारी एवं उनपर आश्रित सदस्य यहां पर करा सकेंगे। 

ज्ञात हो कि हेल्थ केयर के क्षेत्र में रामकृष्ण केयर अस्पताल एक बेहद भरोसेमंद नाम है। पिछले कई वर्षों से यहां पर बेहतरीन व अनुभवी डॉक्टर्स, विश्वस्तरीय मशीनों के साथ मरीजों का उपचार कर रहे हैं । यहां कई लाईलाज बीमरियों का ईलाज करा कर मरीज एक पूर्णत: स्वस्थ जीवन जी रहे हैं। रामकृष्ण केयर अस्पताल बेहतरीन स्वास्थ्य के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news