कारोबार

रेलवे में हिंदी दिवस 3 तक राजभाषा पखवाड़ा
21-Sep-2023 4:39 PM
रेलवे में हिंदी दिवस 3 तक राजभाषा पखवाड़ा

बिलासपुर, 21 सितम्बर। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, सचिवालय बिलासपुर के तत्वावधान में सदस्य केंद्रीय कार्यालयों हेतु दिनांक 20.09.2023 को रेलवे भर्ती बोर्ड, बिलासपुर के सभाकक्ष में हिंदी निबंध लेखन, टिप्पण आलेखन एवं वाक् प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। 

राजभाषा हिंदी में कामकाज को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करने के लिए द.पू.म.रेलवे, बिलासपुर में हिंदी दिवस 14 सितंबर से लेकर 03 अक्टूबर 2023 तक राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है । इस पूरे पखवाड़े के दौरान राजभाषा हिंदी की विभिन्न प्रेरक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

प्रथम सत्र में नराकास बिलासपुर के सदस्य केंद्रीय कार्यालयों हेतु हिंदी निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें क्रमश: राजभाषा हिंदी की पूर्ण प्रतिष्ठा में बाधाएं एवं समाधान तथा आत्मनिर्भर भारत: अवसर एवं चिंताएं विषय रखा गया। इसी प्रकार दूसरे सत्र में हिंदी वाक् प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें पहला विषय हिंदी के प्रयोग प्रसार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी का योगदान तथा दूसरा विषय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फायदे और नुकसान रखा गया था। वाक् प्रतियोगिता के निर्णायकद्वय के रूप में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय से श्रीमती शिवरंजनी पोपली वर्मा, उप मुख्य सिगनल आदि की उपस्थिति रही। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news