कारोबार

भारतीय ग्राहक की विशेष जरूरतों को पूरा करेगी मिड साइज एसयूवी सिट्रोएन सी-3 एयरक्रॉस
22-Sep-2023 1:53 PM
भारतीय ग्राहक की विशेष जरूरतों को पूरा करेगी मिड साइज एसयूवी सिट्रोएन सी-3 एयरक्रॉस

 प्रदेश के विश्वसनीय डीलर सिटी कार्स में भव्य लांचिंग 

रायपुर, 22 सितंबर। सिटी कार्स के संचालक श्री कैलाश खेमानी ने बताया कि राजधानी के सरोना स्थित इलेक्ट्रिक सिट्रोएन कार शोरूम सिटी कार्स में गुरूवार को शाम 4 बजे सिट्रोएन कंपनी द्वारा नई एसयूवी सी 3 एयरक्रास मॉडल लांच किया गया।

श्री खेमानी ने बताया कि इस लांचिंग के अवसर पर सिटी कार्स में विशिष्ट अतिथि फाडा के अध्यक्ष श्री मनीषराज सिंघानिया, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री अमर पारवानी और सिट्रोएन कंपनी के रीजनल सेल्स मैनेजर श्री पीयूष आनंद जी उपस्थित थे साथ ही कई गणमान्य नागरिकों के साथ सिटी कार्स का पूरा स्टाफ मौके पर उपस्थित थे।

श्री खेमानी ने बताया कि फ्रेंच कार निर्माता सिट्रोएन ने अपनी नई एसयूवी सी-3 एयरक्रास को अनेक खूबियों के साथ कार बाजार में उतारा है इस एसयूवी में 90 प्रतिशत से ज्यादा लोकलाईजेशन किया गया है और यह मिड साइज एसयूवी भारतीय ग्राहक की विशेष जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।

श्री खेमानी ने बताया कि साथ ही यह ईएसपी, हिल होल्ड, टीसीएमएस एवं इंजन ऑटो स्टार्ट/स्टॉप जैसे एडवांस टेक सूट के साथ माई सिट्रोएन कनेक्ट है। इस नई एसयूवी सिट्रोएन सी 3 एयर क्रास को लोगों का बेहतर रिस्पांस मिल रहा है। उनके यहां इसकी बुकिंग प्रारंभ है इस गाड़ी की डिलीवरी ग्राहको को 15 अक्टूबर के बाद ही की जाएगी। लोग 25 हजार की टोकन राशि देकर इस गाड़ी की बुकिंग करा सकते है।

श्री खेमानी ने बताया कि सी 3 एयर क्रास एसयूवी के भारतीय ग्राहको में विकसित होती जरूरतों और इच्छाओं को पूरा करने के लिए डिजाइन की गई है जो ड्राइविंग का बेहतरीन अनुभव पसंद करते है उन्हें यह वाहन उनके दिलों व घरों में अपनी एक अद्वितीय जगह बना लेगा।

श्री खेमानी ने बताया कि सिट्रोएन की खूबी के साथ इस मिडसाईज एसयूवी में सवारियों के आराम के लिए सिग्नेचर सिट्रोएन कम्फर्ट के साथ अद्वितीय मस्कुलर और बोल्ड डिजाईन है।  इसके अलावा इसमें 7 सवारियों तक के लिए अपनी श्रेणी की सर्वाधिक उपयोगिता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news