कारोबार

रायपुर, 22 सितंबर। सृष्टि ग्रुप के डायरेक्टर श्री नवनीत अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर महानगर में उपभोक्ताओं को एक बेहतरीन लग्जरी लाइफ स्टाइल प्रदान करने के उद्देश्य से सृष्टि ग्रुप के द्वारा नया प्रोजक्ट सृष्टि इम्पीरिया . प्रोजेक्ट को प्राइम लोकेशन शंकर नगर में उपलब्ध कराया गया है जो बी टी आई ग्राउंड से सिर्फ 1.5 कि.मी. की दूरी में बसा 13 एकड़ का हरा भरा कैम्पस है।
श्री अग्रवाल ने बताया कि यहां उभोक्ताओं को अपार्टमेंटस, बंगलो एवं शॉप व ऑफिस जैसे विकल्प प्राप्त होंगे। इस भव्य प्रोजेक्ट सृष्टि इम्पीरिया में 2 एवं 3 बीएचके अपार्टमेंट एवं 4 बीएचके बंगले के साथ दुकानें एवं ऑफिस भी उपलब्ध कराए गए हैं। श्री अग्रवाल ने आगे बताया सृष्टि इम्पीरिया में भव्य झरना,क्लब हाऊस ,मंदिर एवं स्पोर्ट्स की सारी सुविधाए उपलब्ध कराई गई है।
श्री अग्रवाल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को सबसे नवीन प्रोजेक्ट का अवार्ड प्राप्त हुआ है। प्रोजेक्ट में गार्डन, रोड्स, भूमिगत सेवाए एवं अन्य सुविधाएं रेडी है वही बहुत जल्द ही क्लब हाऊस और मंदिर रेडी हो जाएगा. सृष्टि ग्रुप के इस नए प्रोजेक्ट को उपभोक्ता द्वारा भरपूर पसंद किया जा रहा है और अच्छी डिमांड है।