कारोबार

रायपुर, 22 सितंबर। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में स्पेशल एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा 21 सितंबर को सीआरई (कंटीन्यूइंग रिहैबिलिटेशन एजुकेशन) ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया है। सीआरई दिव्यांगों का परिचय और दिव्यांग लोगों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्तर की सतत पुनर्वास शिक्षा (सीआरई) सेमिनार का आयोजन है।
सीआरई कार्यक्रम में श्रीमती सिम्मी श्रीवास्तव, पुनर्वास पेशेवर, डॉ करुप्पा सामी सीडब्ल्यूएसएन के लिए शैक्षिक निहितार्थ और प्रबंधन,श्री राजेश तिवारी, पुनर्वास पेशेवर एवं सुश्री तृप्ति सारस्वत सीआरई समन्वयक के रूप में शामिल हुए। सेमिनार में वस्तुत: 250 से अधिक छात्र भाग लिया हैं जिसमें पंजीकृत विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। उल्लेखनीय है कि 8 अलग- अलग राज्यों से सदस्यों ने भाग लिया।
श्रीमती सिम्मी श्रीवास्तव आकांक्षा लायंस इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग एंड एम्पावरमेंट रायपुर (सी.जी.) की परियोजना एवं अनुसंधान निदेशक, पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ. सिमी श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ में दिव्यंगों का संक्षिप्त परिचय दिया, उन्होंने बताया की दिव्यांगता पुनर्वास और विशेष शिक्षा के क्षेत्र मे प्रशिक्षण व कार्यक्रमों के विकास, मानकीकरण के लिए जिम्मेदार है आज हर्ष का विषय है कि हम आज इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रिय स्तर पर कर रहे हैं।