कारोबार

रायपुर, 22 सितंबर। एक्सिस बैंक ने निओ फॉर बिजनेस के लॉन्च की घोषणा की है। यह एक स्पेशल ट्रांजेक्शन बैंकिंग प्लेटफॉर्म है जो विशेष रूप से भारतीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए तैयार किया गया है। एमएसएमई की वास्तविक, वर्तमान और उभरती लेनदेन बैंकिंग आवश्यकताओं के लिए तैयार की गई यह अपनी तरह की पहली पेशकश है।
भारत में 6.5 करोड़ से ज्यादा एमएसएमई है, सकल घरेलू उत्पाद में 30त्न से अधिक योगदान के साथ एमएसएमई अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। अब एमएसएमई नकदी के बजाय डिजिटल भुगतान को तेजी से अपना रहे हैं, 28त्न नकद लेनदेन की तुलना में 72त्न भुगतान डिजिटल मोड में हो रहे हैं। डिजिटल होने के साथ इस क्षेत्र में और विकास की अपार संभावनाएं है और एक्सिस बैंक इसे एक बड़े अवसर के रूप में देख रहा है। एक्सिस बैंक ने एमएसएमई सेगमेंट में तेज गति देखी है, जिसका कि बैंक की तरक्की में भी बड़ा योगदान है।
एमएसएमई की उभरती व्यावसायिक जरूरतों और उनके सामने आने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, एक्सिस बैंक का निओ फॉर बिजनेस प्लेटफॉर्म बैंकिंग और बैंकिंग से परे सुविधाओं की एक विस्तृत शृंखला देता है।