कारोबार

डीपीएस रायपुर के शाश्वत राष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा में
26-Oct-2023 2:12 PM
डीपीएस रायपुर के शाश्वत राष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा में

रायपुर, 26 अक्टूबर। कौशल और दृढ़ संकल्प के रोमांचक प्रदर्शन में, दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर ने अपने स्टार खिलाड़ी शाश्वत श्री  मिश्रा की बदौलत आगामी राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में जगह बनाई है। स्कूल ने योनेक्स सनराइज 22वें सीबी में भाग लिया। मिनी और सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2023 तक छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के बधोनो चौक के पास दिग्विजय स्टेडियम में आयोजित की गई। 

राजनांदगांव में आयोजित इस टूर्नामेंट में दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर फाइनल में पहुंचने के लिए छह राउंड मैच जीते। अंडर-11 बालक वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर के शाश्वत श्री मिश्रा ने असाधारण कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया। उन्होंने सेमीफाइनल में रायपुर के तक्ष घोंगाड़े को 21-13, 21-6 के शानदार स्कोर से हराकर फाइनल में जगह पक्की की। 

हालाँकि वह फाइनल में जीत हासिल नहीं कर सके, लेकिन शाश्वत के प्रदर्शन ने उन्हें 15 नवंबर, 2023 से कोलकाता में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में एक योग्य स्थान दिलाया। उन्हें एक ट्रॉफी और  नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर के एक और चमकते सितारे, कक्षा चौथी के अभिमन्यु सिंह ने सेमीफाइनल में पहुंचकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और 1000 का नकद पुरस्कार अर्जित किया।

टीम की सफलता का श्रेय श्री शक्ति श्री मिश्रा की मेहनती कोचिंग को दिया जा सकता है। डीपीएस रायपुर के प्राचार्य श्री रघुनाथ मुखर्जी ने छात्रों की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की और बैडमिंटन कोच श्री शक्ति श्री मिश्रा द्वारा प्रदान किए गए मार्गदर्शन और समर्थन की सराहना की।

स्कूल की प्रबंध समिति, प्रो-वाइस चेयरमैन श्री बलदेव सिंह भाटिया के नेतृत्व में, सम्मानित वरिष्ठ सदस्यों श्री विजय शाह और श्री पुखराज जैन के साथ, युवा खिलाड़ी और संरक्षक को हार्दिक बधाई दी। इस उपलब्धि ने निश्चित रूप से दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर में बैडमिंटन को लेकर उत्साह बढ़ाया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news