कारोबार

कौशल्या माता विहार में छोटे भूखण्ड खरीदने भारी उत्साह-आरडीए
27-Oct-2023 1:53 PM
कौशल्या माता विहार में छोटे भूखण्ड खरीदने भारी उत्साह-आरडीए

रायपुर, 27 अक्टूबर। रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कौशल्या माता विहार में पूर्व में जो व्यावसायिक भूखण्ड 10-10 हजार वर्गफुट के थे जिन्हें शासन से अनुमति लेकर वर्तमान में छोटा कर 752 से 1500 वर्गफुट के प्लॉट बनाये गये है। जिसे खरीदने के लिए लोगों में भारी उत्साह देखा गया है। 

182 व्यावसायिक और 43 आवासीय कुल 225 छोटे प्लॉट तैयार कर बेचने की अनुमति मिली है। जिसमें से 47 व्यावसायिक प्लॉट और 07 आवासीय प्लॉट की बिक्री हुई है। रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू के अनुसार शेष बची हुई प्लाटों को बेचने के लिए निविदा आमंत्रित की गई है।

निविदा हेतु आवेदन पत्र 26 अक्टूबर 2023 से कार्यालयीन दिवस व समय में रूपये 500/- के नगद भुगतान पर उपलब्ध है। निविदा प्रपत्र वेबसाइट https://rda.cgstate.gov.in  से भी डॉऊनलोड किया जा सकता है। पूर्ण रूप से भरी हुई निविदा जमा करने की अंतिम तिथि व समय 08.11.2023 दोपहर 2:00 बजे तक है। एवं निविदा खोले जाने की तिथि व समय 08.11.2023 सायं 4:00 बजे । अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री 1800 233 7188 पर संपर्क किया जा सकता है।

रायपुर विकास प्राधिकरण का आपसेट दर:- कौशल्या माता विहार योजना में क्र-8 में, 457 से 58752 वर्गफुट आकार के प्लॉट हैं। सेक्टर 2, 4, 6, 8ए, एवं 10 में प्लॉट की आपसेट दर 3,300 /- रूपये प्रति वर्गफुट है। इसी प्रकार सेक्टर - 11ए में प्लॉट की आपसेट दर 2,707 /- रूपये प्रति वर्गफुट है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news