कारोबार

मोबाइल पर्यावरण प्रयोगशाला को एनएमडीसी की हरी झंडी
28-Oct-2023 2:48 PM
मोबाइल पर्यावरण प्रयोगशाला को एनएमडीसी की हरी झंडी

हैदराबाद, 28 अक्टूबर। राष्ट्रीय खनन कंपनी एनएमडीसी ने आज हैदराबाद में अपने मुख्यालय से देश की अपनी तरह की पहली मोबाइल पर्यावरण प्रयोगशाला को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अत्याधुनिक वाहन छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो रहा है, जहां इसे 01 नवम्बर, 2023 को रायपुर में छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण बोर्ड (सीईसीबी) को सौंप दिया जाएगा।

एनएमडीसी ने बताया कि  कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) श्री अमिताभ मुखर्जी ने श्री वी सुरेश, निदेशक (वाणिज्य) ; श्री विनय कुमार, निदेशक (तकनीकी) और श्री बी विश्वनाथ, सीवीओ की उपस्थिति में मोबाइल पर्यावरण लैब छत्तीसगढ़ के पर्यावरण स्वास्थ्य के लिए समर्पित की। 

एनएमडीसी ने बताया कि  भारत का सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक, एनएमडीसी छत्तीसगढ़ के बैलाडीला क्षेत्र में एक प्रमुख खनिक है और राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास और पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

एनएमडीसी ने बताया कि यह मोबाइल पर्यावरण प्रयोगशाला छत्तीसगढ़ के औद्योगिक क्षेत्रों में सीईसीबी की परिवेशी वायु गुणवत्ता की वास्तविक समय में निगरानी को सक्षम करेगी। वाहन पर एक निरंतर परिवेशी वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन (सीएएक्यूएमएस) और प्रयोगशाला में 6 पोर्टेबल सीएएक्यूएमएस के साथ, वाहन प्रदूषण की लगातार निगरानी और शिकायतों का तुरंत समाधान करने के लिए तैयार है। 

एनएमडीसी ने बताया कि पानी और अपशिष्ट-जल गुणवत्ता विश्लेषण प्रणालियों से लैस, मोबाइल पर्यावरण लैब पानी का प्रबंधन करेगी और छत्तीसगढ़ के औद्योगिक बेल्ट से परिवेशी ध्वनि की गुणवत्ता भी रिकॉर्ड करेगी। 

एनएमडीसी ने बताया कि इस अवसर पर श्री अमिताभ मुखर्जी ने कहा, हमें छत्तीसगढ़ के इको-हेल्थ की बेहतरी में योगदान देकर खुशी हो रही है। एक स्थायी कार्रवाई प्रणाली के निर्माण की दिशा में पहला और सबसे महत्वपूर्ण कदम कार्यों की वर्तमान स्थिति को रिकॉर्ड करना और निगरानी करना है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news