कारोबार

नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन द्वारा रायपुर में चिकित्सक-परिचर्चा
28-Oct-2023 2:50 PM
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन द्वारा रायपुर  में चिकित्सक-परिचर्चा

रायपुर, 28 अक्टूबर।  विजयादशमी पर्व  के शुभ अवसर पर सभी रोगों पर विजय पाने और छत्तीसगढ को एक स्वस्थ राज्य बनाने के लिए नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में एक विशेषज्ञ चिकित्सक परिचर्चा का आयोजन किया गया। 

स्वदेशी चिकित्सा अवधारणा के अनुसार पेट ही समस्त रोगों की जड़ है  को आधार मानकर पेट की बड़ी बड़ी बीमारियों की शुरुआत, छोटी छोटी बीमारियों से ही होती है , इसलिए पेट रोग विशेषज्ञ, गैस्ट्रोएन्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. ललित निहाल ने पेट की जलन ,  एसिडिडी , भोजन निगलने में तकलीफ , सामान्य पेट दर्द आदि से शुरू होकर लिव्हर सिरोसिस और कैंसर तक पहुंचने वाले रोगों के बारे में विस्तार से बताया।  विभिन्न कारणों के साथ ही रोगों के मानसिक कारणों तथा बेहतर जीवन जीने की कला पर वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ विजय माखीजा ने मार्गदर्शन दिया।

डॉ जी सी जैन ने इन रोगों पर आयुर्वेद का पक्ष रखा एवं संस्था अध्यक्ष डॉ मनोहर लहेजा ने लाइफ स्टाइल सुधारकर स्वस्थ जीवन हेतु प्रेरित किया । संगोष्ठी में डॉ अशोक सोनी, डा नरेन्द्र दत्त मिश्रा, डा संतोष साहू, डा इमाम बख्श, डा शोभा सोनाये, डा दिलीप यादव , डा भगवती साहू , डा श्रीमती साहू , वैद्य हेमन्त सहित अन्य चिकित्सक शामिल हुए । 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news