कारोबार

प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने पर मैक में विशेष व्याख्यान का आयोजन
29-Oct-2023 2:02 PM
प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने पर मैक में विशेष व्याख्यान का आयोजन

रायपुर, 29 अक्टूबर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी रायपुर में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा में कैसे उत्तीर्ण हो इस वि-ुनवजयाय पर वि-रु39यो-ुनवजया व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान में प्रमुख वक्ता के रूप में मैक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. एस. मिश्रा जी थे।

शनिवार को छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा, जागरूकता एवं समाज कल्याण खेलकूद, स्वास्थ व मनोरंजन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी का हिस्सा आज का कार्यक्रम था जिसमें वर्तमान समय में विभिन्न परीक्षाओं के माध्यम परीक्षार्थी अच्छे नंबरों से परीक्षा उत्तीर्ण कर सकते हैं। विभिन्न पदों में नियुक्त होकर समाज व देश के लिए अच्छे कार्य कर सकते हैं।

डॉ. एम. एस. मिश्रा जी ने छात्र-ंउचयछात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप बेहतर लक्ष्य निर्धारण से अपनी मंजिल को पा सकते हैं। हर प्रतियोगी को सामान्य ज्ञान की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। परीक्षा के 30 से 40 प्रतिशत प्र-रु39यन सरल होते हैं कुछ प्र-रु39यन कठिन होते हैं। प्रतियोगी को हर प-सजय़ाई मन से प-सजयऩा चाहिए। नोट्स के माध्यम से प-सजय़ाई करना चाहिए।

यू.पी.एस.सी. , पी.एस.सी. का अन्य प्रतियोगी परीक्षा दिलाने वाले छात्र-ंउचयछात्राओं को स्मार्ट प-सजय़ाई करना चाहिए। प-सजय़ाई करते समय भ्रम (कन्फ्यूजन) नहीं होना चाहिए, जितना प-सजय़ रहे हैं उस पर दृ-सजय़ वि-रु39यवास रखें और परीक्षा के प्रश्नों को हल करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news