कारोबार

37वें नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों का हर रोज उत्कृष्ट प्रदर्शन
29-Oct-2023 2:02 PM
37वें नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों का हर रोज उत्कृष्ट प्रदर्शन

रायपुर, 29 अक्टूबर।  37वीं राष्ट्रीय खेल का आयोजन राज्य शासन गोवा के द्वारा गोवा में दिनांक 26 अक्टूबर से 9 नवम्बर 2023 तक भारतीय ओलम्पिक संघ एवं गोवा ओलम्पिक संघ के तत्वावधान में आयोजन किया जा रहा है।

गोवा में चल रहे 37 नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ राज्य के खिलाडियों का सफर दिन प्रतिदिन बेहतर हो रहा है ,प्रतियोगिता के तीसरे दिन बास्केटबॉल के 3म3 फार्मेट  में   बास्केटबॉल में  छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक के लिए हुए मुक़ाबले में मध्य प्रदेश को 20-15 से हराकर नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ के लिए दूसरा कांस्य पदक प्राप्त किया।

टीम ने लीग मैच तेलंगाना से पराजित हुई ,उसके बाद शानदार वापसी कृते हुए केरल एवं मेज़बान  गोवा को पराजित कर  सेमीफाइनल में जगह बनाई सेमीफायनल राज्य का मुकाबला  दिल्ली से हुआ जिसमे छत्तीसगढ़ टीम को पराजय का सामना करना पड़ा ।  टीम में सारे ही जूनियर स्तर के खिलाड़ी होने के बावजूद  टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और राज्य के लिए पदक हासिल किया  टीम इस प्रकार है:- कीर्ति (भिलाई नगर निगम),मोनी अदला  (भिलाई नगर निगम),रिया (राजनांदगांव),उर्वशी (साउथ पूर्वी मध्य रेल्वे)  मैनेजर-वेणु मैडम(साउथ पूर्वी मध्य रेल्वे) हैं,आज का दूसरा कांस्य पदक मलखम्ब में आया टीम चैम्पियनशिप के हैंगिंग एवं रोप इवेंट के पुरुष  वर्ग आया।

छत्तीसगढ़ राज्य के पुरुष खिलाडिय़ों ने 125. 95 अंको के साथ कांस्य पदक हासिल किया ,पोल इवेंट में 42. 70 ,रोप इवेंट में 41. 90 एवं हैंगिंग इवेंट में 41. 3 5 अंक अर्जित किया खिलाडिय़ों के नाम इस प्रकार हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news