कारोबार

बायोडीजल से पर्यावरण सुरक्षा यात्रा पर निकले अविनाश को रोटरी क्लब रायपुर ग्रेटर का स्वागत
29-Oct-2023 2:04 PM
बायोडीजल से पर्यावरण सुरक्षा यात्रा पर निकले अविनाश को रोटरी क्लब रायपुर ग्रेटर का स्वागत

 स्वनिर्मित ईंधन से वाहन चलाने का दावा 

रायपुर, 29 अक्टूबर। बायोडिज़ल मिश्रित ईधन से पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्गेश्य से जागरूकता यात्रा पर निकले बंगलोर निवासी अविनाश नारायणस्वामी  का रोटरी क्लब रायपुर ग्रेटर के अध्यक्ष अजय तिवारी ,पूर्व अध्यक्ष राज दुबे ,पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल ,पूर्व अध्यक्ष संकल्प वरवंडकर,भविष्य के अध्यक्ष रितेश जिंदल  द्वारा आत्मीय  स्वागत किया गया ,

विदित हो की अविनाश पर्यावरण के  छेत्र में सबसे प्रभावशाली नवाचारों की खोज और विस्तार करने के लिए काम करते हैं ।वह अपनी कार  स्वनिर्मित बायोडिजल से चलाते हैं ,वर्षा जल संचयन और छत पर सौर ऊर्जा सेटअप लगाते हैं ,रसोई के कचरे से खाद बनाते हैं ,छत पर सौर ऊर्जा से चार्ज होने वाले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन चलाते हैं ,वृक्षारोपण अभियान में शामिल होते हैं ,पर्यावरण अनुकूल परियोजनाओं में उनकी भागीदारी ने उन्हें मार्च 2022 में अंटार्कटिका के 2041 जलवायु बल पर्यावरण अभियान के लिए चुने जाने में मदद की है ।

अविनाश नीदरलैंड के  विश्वविद्यालय  से सतत ऊर्जा प्रबंधन में डबल पोस्ट ग्रेजुएट हैं और बेंगलुरु में सेंटर फार इंक्युबेशन ,इनोवेशन ,रिसर्च एंड कन्सल्टेंसी में सहायक प्रोफ़ेसर के रूप में काम करते हैं ।

अविनाश ने अपनी यात्रा को लेकर कहा की मेरा दृढ़ विश्वास है कि मैं वर्तमान पीढ़ी और आने वाली पीढिय़ों के लिए पर्यावरण की रक्छा में अपना योगदान दे सकता हूँ। रोटरी क्लब रायपुर ग्रेटर के अध्यक्ष अजय तिवारी ने बताया कि रोटरी ने हमेशा से ही ऐसे नेक काम के लिए मंच प्रदान किया है और हमे अपने रोटरियन मित्र अविनाश नारायणस्वामी के पर्यावरण अनुकूल रैली का हिस्सा बनने पर गर्व है उन्हें अनंत शुभकामनाएँ

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news