कारोबार

प्रगति महाविद्यालय में पुष्प सज्जा एवं तात्कालिक भाषण स्पर्धा
10-Dec-2023 3:02 PM
प्रगति महाविद्यालय में पुष्प सज्जा एवं तात्कालिक भाषण स्पर्धा

रायपुर, 10 दिसंबर। एक कोमल एहसास है पुष्प, दुख-सुख का प्रतीक है पुष्प, अपनी जीवंत अभिलाषाओं का प्रतीक है पुष्प। आज प्रगति महाविद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम में पुष्प सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन किया। जो काफी आकर्षक एवं मनोरंजन था।

प्रतिभागियों ने फूलों का गुलदस्ता एवं बास्केट के द्वारा पुष्प सज्जा कला का अनूठा परिचय दिया। इस अवसर पर निर्णायकगण रीता मानिकपुरी एवं श्रीमती आशा साहू रही।  कार्यक्रम की अगली कड़ी में ‘‘तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता‘‘ का आयोजन किया गया, इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न विषयों पर विचार व्यक्त किया। 

मेरा वोट मेरा अधिकार, राज्य निर्वाचन, वृक्षारोपण, आत्मविश्वास का महत्व, चंद्रयान-3, प्रौधोगिकी की ओर उदय, सोशल मीडिया का प्रभाव, नारी सशक्तिकरण, समानता एवं निष्पक्षता, अज्ञानता परमांनद, आपदा प्रंबधन, राज्यस्तरीय चुनाव प्रणाली, जैविक उत्पादन, प्रतियोगी परीक्षाएं, नोट बंदी, शिक्षा नीति जैसे विषय पर अपने विचार व्यक्त किए एवं अपने विचारों को व्यक्त कर विद्यार्थियों ने बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर पर निर्णायकगण डॉ. मुकेश शाह एवं श्रीमती अंजु मेश्राम रही है।  

कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सौम्या नैयर, एडमिस्ट्रेटर सुश्री ज्योति ठाकुर, वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण राव, कम्प्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष श्री मन्नु रवानी, शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. के. एन. गजपाल, पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार यादव एवं समस्त प्राध्यापको की सराहरनीय भूमिका रही।   
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news