कारोबार

आयकर बार एसोसिएशन ने मनाया फाउंडेशन डे
15-Dec-2023 2:21 PM
आयकर बार एसोसिएशन ने मनाया फाउंडेशन डे

रायपुर, 15 दिसंबर। आयकर बार एसोसिएशन के सदस्यों ने अपने 52वें फाउंडेशन डे के अवसर पर बार के सदस्यों हेतु प्रथम कार्यक्रम में एक स्वस्थ शिविर आयोजित किया जिसमें दाँत, नेत्र , शुगर बी पी आदि की जांच करवाई गई । इस अवसर पर बार अध्यक्ष हरीश बजाज ने कहा वर्तमान जीवन शैली के आधार पर कर सलाहकारों को स्वस्थ के प्रति जागरूक अवश्य होना चाहिए एवं समय समय पर स्वस्थ की जांच करवानी चाहिए ।

अपने दूसरे कार्यक्रम में बार के 160 ऐसे सदस्यों को सम्मानित किया जिनकी सदस्यता 25 वर्ष से अधिक हो गयी थी । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्रह्मकुमारी की सविता दीदी एवं रायपुर उत्तर के नवनिर्वाचित विधायक पुरंदर मिश्रा थे । सविता दीदी ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान में कर सलाहकारों की तनाव वाली जीवन शैली में हमे कुछ समय योग, ध्यान एवं आध्यात्म को अवश्य देना चाहिए ताकि हमारी कार्यक्षमता बढ़े और इसमें निरंतरता रहे । इस अवसर पर नवनिर्वाचित विधायक पुरंदर मिश्रा ने सभी से अपील की अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत वे गरीब बच्चों की शिक्षा हेतु अवश्य अपना योगदान देकर समाज से अशिक्षा को दूर करें । उन्होंने कहा की सामाजिक जिम्मेदारी हम सब का कर्त्तव्य है क्योंकि मानव सेवा ही माधव सेवा है ।

इस अवसर पर 25 वर्ष से अधिक की सदस्यता वाले 160 सदस्यों का शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित भी किया गया जिसमे मुख्य रूप से आर. संचेती, टी. आर. दवे, मोहन राव पवार, रोहित नरूला, आनंद बेरीवाल, सुशील झाबक, चेतन तारवानी, सुनील अग्रवाल, बी. सुब्रमण्यम, आर. के. गुप्ता, के. आर. जैन, प्रदीप वर्मा आदि को सम्मानित किया गया ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news