कारोबार

पॉवर कंपनी शतरंज चैंपियनशिप में कोरबा ने मारी बाजी
17-Dec-2023 2:37 PM
पॉवर कंपनी शतरंज चैंपियनशिप में कोरबा ने मारी बाजी

पुरुष वर्ग में मुकेश सोनकर और महिला में नूतन ठाकुर रहीं विजेता

नेशनल में भाग लेने टीम की हुई घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के अंतर क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता में महिला वर्ग से कोरबा वेस्ट टीम विजेता रही। साथ ही पुरुष वर्ग में अटल बिहारी ताप विद्युत गृह मड़वा का दबदबा रहा। व्यक्तिगत श्रेणी में मुकेश सोनकर मड़वा और नूतम ठाकुर कोरबा विजेता तथा राजेश गोपाल गुप्ता दुर्ग व मीना कुर्रे रायपुर उपविजेता रहीं। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा के लिए श्रेष्ठ खिलाडिय़ों का चयन भी किया गया। केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्पर्धा  का  समापन  डगनिया मुख्यालय में हुआ। 

समापन समारोह के मुख्य अथिति पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के डायरेक्टर  केएस रामाकृष्णा ने सभी विजेताओं व उपविजेताओं शुभकामनाएं दी।अध्यक्षता कर रहे ईडी केएस मनोठिया हमें सकारात्मक बनाता है।  इस अवसर पर क्रीडा एवं कला परिषद के महासचिव एवं ईडी  एम एस चौहान ने राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए पुरूष और महिला खिलाडिय़ों के नामों की घोषणा की।

इस अवसर पर तीन अधिकारियों अधीक्षण अभियंता आरके बंछोर, सारथी करकरे कोरबा एवं, प्रबंधक अरूण कुमार देवांगनको खेल के क्षेत्र में  योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान दिया गया। 

पुरस्कार वितरण समारोह में  ईडी(मासं)  अशोक कुमार वर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता  विनोद अग्रवाल, सचिव  पंकज सिंह, केंद्रीय पर्यवेक्षक  रजनीश चौबे उपस्थित रहे। प्रतियोगता के आब्जर्वर  आयुष सिंह व  विनेश दौलतानी रहे। सामूहिक पुरस्कारों की श्रेणी पुरुष वर्ग में अटल बिहारी ताप विद्युत गृह मड़वा की टीम विजेता रही। इसमें मुकेश सोनकर, मनोज ठाकुर, रूपेश देवांगन व लोकेश यादव को पुरस्कृत किया गया। उपविजेता दुर्ग रीजन की टीम रही, इसमें राजेश गोपाल गुप्ता, मनीष ठाकुर, यशवंत चंद्राकर, राजेश शर्मा को पुरस्कृत किया गया। महिला वर्ग से हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम की टीम विजेता रही, इसमें नूतन ठाकुर व मंजुला साहू को पुरस्कृत किया गया। उपविजेता रायपुर सेंट्रल रही, जिसमें जुवेना गोम्स व भारती फेरो को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (जनसंपर्क) गोविन्द पटेल ने किया। आभार प्रदर्शन प्रबंधन (पीएंडएस) राजेश सिंह ने किया। इसमें जितेंद्र चौधरी, ओमकार चंद्राकर का सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news