कारोबार

सिपेट में युवा उत्सव उत्थान का हुआ भव्य आयोजन
18-Dec-2023 2:28 PM
सिपेट में युवा उत्सव उत्थान का हुआ भव्य आयोजन

रायपुर, 18 दिसंबर।  केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट:आई.पी.टी) में 15 दिसंबर को युवा उत्सव उत्थान का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी विद्यालय, महाविद्यालय एवं सभी शैक्षणिक संस्थानों के युवाओं को अपनी प्रतिभाओं को बड़े मंच पर बिखेरने का अवसर प्रदान किया गया।

 इस युवा उत्सव उत्थान में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे-नुक्कड़ नाटक, छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य व सांस्कृतिक संलयन आदि। तकनीकी कार्यकम में पोस्टर बनाना, विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता; एक्सटेंपोर एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। पूरे कार्यक्रम में द्व4 द्घद्व क्रछ्व ष्द्बश्चद्गह्ल से लाइव रहे तथा प्रतिभागियों से वार्तालाप की!

सभी प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका के लिए छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य  में श्रीमती मन्जूला वर्मा आत्मानन्द स्कूल मोहवा बाजार रायपुर, नुक्कड़ नाटक के हेतु श्रीमती सुजाता मोहापात्रा शा. बालिका हाई स्कूल उर्कुरा रायपुर, विज्ञान मॉडल के लिए श्री गिरी सनराइस स्कूल रायपुर एवं पोस्टर      प्रतियोगिता में डॉ. ध्रुव तिवारी केन्द्रीय विद्यालय नं 01 रायपुर  ने मुख्य निर्णायक के रूप में  सभी विद्यार्थियो की प्रतिभाओं से आकर्षित हुएतथा उनकी काबिलियत को उजागर करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। 

 इन सभी प्रतियोगिताओं के माध्यम से 54 शैक्षणिक संस्थाओं के  विद्यार्थियों के लिये स्वयं की प्रतिभा को बड़े मंच पर प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हुआ । उत्थान युवा उत्सव में आकर्षिक पुरस्कार,विजेता स्कूल/संस्थान के लिए रनिंग ट्राफी तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिये गये।

 मंच संचालन कर्ता प्रशासनिक अधिकारी श्री नीतेश जैन सर  ने सभी प्रतिभागियों को सही दिशा में शिक्षा प्राप्त करने के लिये मार्गदर्शन किया। अंत में प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमती अंबिका जोशी मैडम ने मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक एवं प्रमुख डॉ आलोक साहू सर तथा सभी निर्णायक कर्ताओ एवं सभी शिक्षकों का आभार प्रकट किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news