ताजा खबर

पीएम जनमन योजना की धीमी गति, समन्वय की कमी, अफसरों ने समयसीमा में पूर्ण करने कहा
28-Dec-2023 8:22 PM
पीएम जनमन योजना की धीमी गति, समन्वय की कमी, अफसरों ने  समयसीमा में  पूर्ण करने कहा

15 को स्वयं पीएम मोदी वीसी से करेंगे समीक्षा  

रायपुर, 28 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 15 जनवरी को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए एक माह पहले शुरू हुई पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) योजना की समीक्षा करेंगे। उससे पहले  अ  केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय  के उपमहानिदेशक  बिस्वजीत दास और आदिम जाति विभाग की आयुक्त श्रीमती शम्मी आबिदी ने प्रदेश के संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों की  बैठक ली ।  बैठक में दास के प्रश्नों पर राज्य के अफसर अगल बगल देखते और सिर झुकाए दिखे।इस योजना की आज  यह पहली बैठक थी।  

दास ने कहा कि पीएम  योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए सभी नोडल विभागों को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है।  इसके लिए प्रत्येक पीवीटीजी बसाहट का पूर्णता से सर्वे किया जाना आवश्यक है, ताकि उस क्षेत्र विशेष में संबंधित सुविधाओं को पहुंचाया जा सके। 

आयुक्त  आबिदी ने निर्धारित लक्ष्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने पर जोर दिया।
 श्रीमती आबिदी ने योजना के बेहतर प्रचार-प्रसार हेतु पीवीटीजी क्षेत्रों में स्थानीय बोली में प्रचार सामग्री वितरण पर जोर दिया।    

उल्लेखनीय है कि योजना अंतर्गत तीन वर्ष नें  9 केन्द्रीय मंत्रालयों के माध्यम से  पक्के घर का प्रावधान, पक्की सड़क, नल से जल-समुदाय आधारित पेयजल, छात्रावासों का निर्माण, मोबाइल मेडिकल यूनिट, आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से पोषण, बहुउद्देशीय केन्द्रों का निर्माण, घरों का विद्युतीकरण (ग्रिड तथा सोलर पावर के माध्यम से), वनधन केन्द्रों की स्थापना, इंटरनेट तथा मोबाइल सर्विस की उपलब्धता और आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news