ताजा खबर

नालंदा परिसर के बाद अब युवाओं को मिलेगी एक और उत्कृष्ट अध्ययन केन्द्र की सुविधा
28-Dec-2023 8:24 PM
नालंदा परिसर के बाद अब युवाओं को मिलेगी एक और उत्कृष्ट अध्ययन केन्द्र की सुविधा

फ्री वाई-फाई व शांत वातावरण में 600 से अधिक प्रतिभागी कर सकेंगे अध्ययन

रायपुर, 28 दिसंबर। नगर निगम आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के एमडी  मयंक चतुर्वेदी ने मोतीबाग चौक के पास निर्माणाधीन तीन मंजिला रीडिंग जोन का निरीक्षण किया। इस वाचनालय का निर्माण अब अंतिम चरण में है। श्री चतुर्वेदी ने अधिकारियों से कहा है कि शेष निर्माण कार्यों को अतिशीघ्र पूरा करें, जिससे कि नववर्ष में स्थानीय युवाओं को नालंदा परिसर के बाद एक और उत्कृष्ट अध्ययन केन्द्र की सुविधा प्राप्त हो सकें।

एमडी चतुर्वेदी ने इस अध्ययन केन्द्र में की जा रही व्यवस्थाओं का आज विस्तार से जायजा लिया। 
मोतीबाग के समीप लगभग 8 करोड़ रूपए की लागत से तीन मंजिला वाचनालय निर्माण का कार्य अब अपने अंतिम चरण में है। स्थानीय प्रतिभागी, जो विभिन्न परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे है, वें इस अध्ययन केन्द्र में अपने घर से किताबें लाकर यहां अध्ययन कर सकेंगे। यहां आने वालों के लिए पार्किंग सुविधा के साथ ही इस पूरे परिसर को दिव्यांग फ्रेंडली बनाया गया है। इस अध्ययन केन्द्र में एक साथ 600 विद्यार्थी अध्ययन कर सकेंगे, जिनकी सुविधा के लिए इस रीडिंग जोन कैम्पस में वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news