कारोबार

नायर समाजम द्वारा मन्नम जयंती एवं वार्षिकोत्सव
04-Jan-2024 3:15 PM
नायर समाजम द्वारा मन्नम जयंती एवं वार्षिकोत्सव

रायपुर,  4 जनवरी। रायपुर नायर समाजम द्वारा संचालित श्री शंकरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बिरगांव में 2 जनवरी 2024 को भारत केशरी पद्मभूषण मन्नत पद्मनाभन जी के जन्म दिवस के अवसर पर मन्नम जयंती उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  मन्नम जयंती के मुख्य अतिथि श्री मोती लाल साहू (विधायक रायपुर ग्रामीण) एवं विशिष्ट अतिथि श्री नन्दलाल देवांगन (महापौर नगर पालिका निगम बिरगांव) ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष रायपुर नायर समाजम श्री गोपा कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा श्री मन्नत पद्मनाभन विद्वान होने के साथ साथ एक महान संत थे, जिन्होंने न सिर्फ नायर समाजम को आगे बढाया बल्कि अन्य पिछड़े वर्गों को भी आगे बढाने में अपनी अहम भूमिका निभायी ढ्ढ उन्होंने कहाँ की श्री मन्नत पद्मनाभन जी एक महान समाज सुधारक भी थे ।
इस अवसर पर नायर समाजम के अन्य माननीय सदस्यगण सह अध्यक्ष श्री राजेंद्र कुमार पिल्लई, मुख्य सचिव श्री शैलेश नायर, सचिव श्री उन्नीकृष्णन पिल्लई जी एवं श्री पी सुरेश नायर, कोषाध्यक्ष श्री के. के. विस्वम्भ्रण नायर, नायर महिला मंडल की अध्यक्षा, उपाध्यक्षा, महासचिव एवं अन्य कार्यकारी सदस्यों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम् भूमिका निभाई। 

इस कार्यक्रम में एम्स अस्पताल रायपुर द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया जिसमे वार्ड क. 19 के युवा पार्षद श्री रितेश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। शाला कर्मचारीयो का भी विशेष योगदान इस शिविर में रहा। इस कार्यक्रम में मुख्य अथितियों द्वारा अभिराज श्रीवास्तव को निशानेबाजी, युवराज वर्मा क्रिकेट अंडर 16, वेदेश भोएर मार्शल आर्ट, मितेश ज पिल्लई वर्षा वेणु गोपाल एवम अदिति के आर. द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु छात्रों को पुरुष्कृत किया गया।  

कार्यक्रम के अगले चरण में सांस्क्रतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। नादोदीज़ समूह केरला द्वारा लोक संगीत एवम कई सांस्क्रतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुती की गई। इस कार्यक्रम का समापन बड़े हर्षोउल्लास के साथ किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news