कारोबार

रद्द यात्री ट्रेनों पर दपूमरे से चर्चा में जग्गी द्वारा चेम्बर का प्रतिनिधित्व
06-Jan-2024 2:37 PM
रद्द यात्री ट्रेनों पर दपूमरे से चर्चा  में जग्गी द्वारा चेम्बर का प्रतिनिधित्व

रेलवे महाप्रबंधक ने समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया

रायपुर, 6 जनवरी। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि बिलासपुर में आयोजित हुई रेलवे जेड आर यू सी सी मेम्बरो की बैठक में जेड आर यू सी मेम्बर और छत्तीसगढ़ चेंबर के राजेंद्र जग्गी ने किया छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधित्व किया। 

श्री जग्गी ने बताया कि बैठक में रद्द हो रही यात्री ट्रेनों पर चर्चा हुई तथा यात्री सुविधाओं से संबंधित सुझाव रखे गए। चेंबर कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेंद्र जग्गी ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की 18 वी बैठक बिलासपुर के रेलवे के महाप्रबंधक प्रशासनिक भवन मे महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

श्री जग्गी ने बताया कि मीटिंग के शुभारंभ में रेलवे महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार जी ने जेड आर यू सी सी मेंबरो का शाल श्री फल से सम्मानित किया श्री जग्गी ने रेलवे विकास और यात्री सुविधाओं से संबंधित निम्न सुझाव रखे जो निम्नानुसार है- बिलासपुर रेलवे जोन में विगत वर्षों में लगातार यात्री ट्रेन रद्द हो रही है जिसमें चैंबर की तरफ से मांग की गई की कम से कम 15 दिन पहले सूचित किया जावे जिससे की यात्रीगण अपनी वैकल्पिक व्यवस्था कर सके। 

श्री जग्गी ने बताया कि  इसके जवाब में रेलवे महाप्रबंधक ने इसे गंभीर विषय मनात् हुए उन्होंने इस मांग को उचित माना एवं उन्होंने कहा कि हम पूरा प्रयास करेंगे कि यह समस्या आगे ना आए अगर किसी कारणवश होती है तो उसे कम से कम 15 दिन पहले सूचित करने का प्रयास किया जाएगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news