कारोबार

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित
07-Jan-2024 2:26 PM
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित

रायपुर, 7 जनवरी। भारतीय स्टेट बैंक महाप्रबंधक विमल किशोर द्वारा बताया गया कि सामाजिक सेवा दायित्व के अंतर्गत ठण्ड से लोगों को राहत देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने शनिवार को कम्बल वितरण का अभियान चलाया। क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय रायपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक विभाष कुमार जी द्वारा मोवा रायपुर स्थित भिक्षुक पुनर्वास केंद्र में गरीब, बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों में कम्बल वितरित किया गया।  कम्बल पाकर लोगों के चेहरे पर राहत एवं ख़ुशी के भाव देखने को मिले।

श्री किशोर ने बताया कि इस अवसर पर श्री विभाष कुमार जी ने बताया कि एसबीआई जरुरतमंदों एवं असहायों की परेशानी को दूर करने में हमेशा तत्पर रहता है।  कड़ाके के ठण्ड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है। उन्होने बताया कि हमारा बैंक लोगों की समस्याओं को दूर करने तथा उनकी जिन्दगी को आसान बनाने के लिए जनता के साथ हमेशा और हर मोड़ पर तैयार रहता है।

श्री किशोर ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक हर छोटे से छोटे व् गरीब से गरीब लोगों को भी सेवा देने में कोई भेद नहीं करता है एवं उनकी समस्यायों के निवारण में हमेशा तत्पर रहता है । उन्होंने बताया कि हमारे बैंक ने हाल ही में  बढ़ते कदम संस्थान  को एम्बुलेंस तथा श्री सत्य साईं हास्पिटल , नया रायपुर को परिवहन बस दान किया है। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय रायपुर एवं क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय रायपुर से बड़ी ही संख्या में बैंक के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news