कारोबार

एसबीआई का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 35 प्रत‍िशत गिरकर 9,163 करोड़ रुपये रहा
03-Feb-2024 3:57 PM
एसबीआई का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 35 प्रत‍िशत गिरकर 9,163 करोड़ रुपये रहा

नई दिल्ली, 3 फरवरी  । भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शनिवार को चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ में 35 प्रतिशत की कमी के साथ 9,163 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की।

एसबीआई ने कहा कि लाभ में गिरावट उसके कर्मचारियों की उच्च पेंशन लागत और वेतन संशोधन के प्रावधान के लिए 7,100 करोड़ रुपये की एकमुश्त असाधारण मद के कारण है।

देश के सबसे बड़े बैंक ने पिछले साल की समान तिमाही में 14205 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बैंक ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में ब्याज आय में 105,733.78 करोड़ रुपये कमाए हैं, जो कि एक साल पहले की अवधि में रिपोर्ट किए गए 86,616.04 करोड़ रुपये से 22 प्रतिशत अधिक है।

देश के सबसे बड़े बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) तिमाही के लिए 39,815 करोड़ रुपये रही।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news