कारोबार

मैट्स फैशन डिजाइनिंग विद्यार्थियों ने रायपुर के शास्त्री मार्केट में बांटे हाथों से बनें कपड़े-थैले
04-Feb-2024 12:58 PM
मैट्स फैशन डिजाइनिंग विद्यार्थियों ने रायपुर के शास्त्री मार्केट में बांटे हाथों से बनें कपड़े-थैले

रायपुर, 4 फरवरी। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशन में रायपुर शहरी क्षेत्र में  स्वच्छता अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई के साथ ही आम नागरिकों स्वच्छता की अपील के साथ जागरूक किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज मैट्स यूनिवर्सिटी ने स्वच्छ भारत मिशन, रायपुर नगर निगम, रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के साथ मिलकर शास्त्री बाजार में नो प्लास्टिक कैंपेन कर जन जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया।

इस इभियान के अंतर्गत यूनिवर्सिटी की छात्राओं नेे अपने हाथों से बनें कपड़े के थैलों का नि:शुल्क वितरण कर नागरिकों से सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की, साथ ही उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता में योगदान की शपथ दिलाई। 

इस दौरान रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के महाप्रबंधक जनसंपर्क श्री आशीष मिश्रा, स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी श्री रघुमणि प्रधान, सहायक नोडल अधिकारी श्री योगेश कडू के साथ मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलसचिव श्री गोकुल नंदा पंडा, फैशन डिजाइनिंग डिपार्टमेंट हेड श्रीमती परविंदर कौर, सहायक प्रोफेसर प्रीति भट्ट और यूनिवर्सिटी की छात्राएं शामिल हुईं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news