कारोबार

एडटेक यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला का मुनाफा 91 फीसदी घटकर 9 करोड़ रुपए हुआ
13-Feb-2024 12:53 PM
एडटेक यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला का मुनाफा 91 फीसदी घटकर 9 करोड़ रुपए हुआ

नई दिल्ली, 13 फरवरी । एडटेक यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला (पीडब्ल्यू) ने 31 मार्च, 2023 के वित्तीय वर्ष में अपने लाभ में 91 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की।

प्रमुख स्टार्टअप समाचार पोर्टल (आईएसी42) की एक रिपोर्ट के अनुसार, अपने खर्चों में वृद्धि के कारण अलख पांडे के नेतृत्व वाली कंपनी का शुद्ध लाभ वित्तीय वर्ष 2022-23 ( वित्तीय वर्ष 23) में घटकर 8.9 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 22 में 98.2 करोड़ रुपये था।

फिज़िक्सवाला का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 2013 में 234 प्रतिशत बढ़कर 779.3 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2012 में 233 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2013 में स्टार्टअप का कुल राजस्व 804.6 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2012 में 234.6 करोड़ रुपये से 243 प्रतिशत अधिक है।

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का कुल व्यय वित्त वर्ष 2013 में 671 प्रतिशत की भारी वृद्धि के साथ 794.5 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2012 में 103.1 करोड़ रुपये था।

पीडब्ल्यू ने वित्त वर्ष 2023 में कर्मचारी लाभ पर 413.8 करोड़ रुपये खर्च किए, जो पिछले वित्तीय वर्ष के 42.3 करोड़ रुपये से 878 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी है। एडटेक यूनिकॉर्न पिछले कुछ वर्षों में आक्रामक रूप से अपनी पेशकशों का विस्तार कर रहा है।

पिछले साल नवंबर में पीडब्ल्यू ने 70 से 120 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। कंपनी में पहली बार नौकरी में कटौती हुई थी, जो 2022 में वेस्टब्रिज कैपिटल और जीएसवी वेंचर्स से 100 मिलियन डॉलर के राउंड के साथ यूनिकॉर्न बन गई थी।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news