कारोबार

ग्यारह राज्यों में रिलायंस फाउंडेशन बना रहा किसानों को मानव और मृदा स्वास्थ्य जागरूक
13-Feb-2024 3:40 PM
ग्यारह राज्यों में रिलायंस फाउंडेशन बना रहा किसानों को मानव और मृदा स्वास्थ्य जागरूक

विश्व दलहन दिवस पर मार्गदर्शन

रायपुर, 13 फरवरी। रिलायंस फाउंडेशन ने बताया कि विश्व दलहन दिवस (10 फरवरी) पर, मानव और मिट्टी के स्वास्थ्य के लिए दालों की खेती के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, रिलायंस फाउंडेशन ने कई राज्यों में रबी सीजन के दौरान अरहर, चना और उड़द की खेती करने वाले किसानों के लिए विशेषज्ञ बातचीत का आयोजन किया। 

फाउंडेशन ने बताया कि कृषि विशेषज्ञों ने कटाई, कटाई के बाद की प्रक्रियाओं, कीट और रोग नियंत्रण और दालों के भंडारण से संबंधित मामलों में किसानों का सहयोग किया। रिलायंस फाउंडेशन पोषण-केंद्रित और पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊ तरीकों से आजीविका और खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने के अपने बड़े प्रयास के तहत दाल उत्पादक किसानों के साथ काम कर रहा है। 

फाउंडेशन ने बताया कि तदनुसार, रिलायंस फाउंडेशन किसानों को बेहतर पैदावार के लिए उन्नत किस्मों तक पहुंचने, कम लागत के लिए नई प्रौद्योगिकियों को अपनाने, फसल के मौसम में समय पर जानकारी प्राप्त करने और बेहतर पारिश्रमिक प्राप्त करने के लिए एफपीओ का लाभ उठाने में सहायता कर रहा है। विश्व दलहन दिवस पर, कई राज्यों में कई पहल की गईं।

फाउंडेशन ने बताया कि मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में,  डीएफएस का महिला समुह किसानों को जल-गहन रबी चावल की खेती से बंगाल चने की खेती में स्थानांतरित करने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। 

फाउंडेशन ने बताया कि इसी तरह के कार्यक्रम प्रदेश के रीवा और मंडला जिलों में भी आयोजित किये गये। छत्तीसगढ राज्य कृषि विभाग के विशेषज्ञों ने ऑडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रायपुर और राजनांदगांव जिलों में किसानों के साथ बातचीत की, और उन्हें कटाई और कटाई के बाद, बंगाल चने में पोषक मूल्य के बारे में जागरूकता मिली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news