कारोबार

जेफ बेजोस ने चार अरब डॉलर से अधिक मूल्य के अमेज़न के 2.4 करोड़ शेयर बेचे
14-Feb-2024 1:45 PM
जेफ बेजोस ने चार अरब डॉलर से अधिक मूल्य के अमेज़न के 2.4 करोड़ शेयर बेचे

सैन फ्रांसिस्को, 14 फरवरी । अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस ने हाल के दिनों में कंपनी के चार अरब डॉलर से अधिक मूल्य के 2.4 करोड़ शेयर बेचे हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 1.2 करोड़ शेयरों की पहली बिक्री की घोषणा 9 फरवरी को एक नियामक फाइलिंग में की गई थी। इसके बाद मंगलवार को 1.2 करोड़ शेयरों की बिक्री की घोषणा की गई।

बेजोस ने 2022 में अमेज़न के अपने कुछ शेयर दान भी कर दिये थे। इससे पहले उन्होंने आखिरी बार 2021 में अमेज़न के शेयर बेचे थे।

रिपोर्ट के अनुसार, अमेज़न के शेयरों की उनकी बिक्री पिछले साल कीमतों में लगभग 70 प्रतिशत की वृद्धि के बाद हुई है।

कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि बेजोस अगले साल कम से कम पाँच करोड़ अमेज़न शेयर बेचने की योजना बना रहे हैं।

अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) के साथ एक फाइलिंग के अनुसार, अमेज़न के कार्यकारी अध्यक्ष जहां बेजोस ने कहा कि इसके अरबपति संस्थापक के पास अधिकतम पाँच करोड़ शेयर बेचने की ट्रेडिंग योजना थी।

फॉक्स बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार, बिक्री "कुछ शर्तों के अधीन" अगले साल 25 जनवरी को समाप्त होने वाली अवधि में होगी।

बेजोस हाल ही में 60 वर्ष के हो गए हैं। उनके पास अमेज़ॅन के लगभग एक अरब शेयर हैं। एसईसी फाइलिंग के अनुसार, अमेज़ॅन के सात अन्य अंदरूनी शेयरधारकों ने अमेज़न शेयरों को बेचने के लिए ट्रेडिंग की योजना बनाई है।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news