ताजा खबर

पीएम ने अरुणाचल प्रदेश में जिस सेला सुरंग का उद्घाटन किया, वो क्यों है ख़ास?
10-Mar-2024 9:41 AM
पीएम ने अरुणाचल प्रदेश में जिस सेला सुरंग का उद्घाटन किया, वो क्यों है ख़ास?

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में सेला सुरंग का उद्घाटन किया.

तवांग तक हर मौसम में पहुंचने के लिए अरुणाचल प्रदेश में बालीपारा-चारीदुआर-तवांग रोड सेला दर्रा के साथ बनाए गए दो लेन की इस सुरंग की अधिकतम ऊंचाई 13 हज़ार फ़ीट है.

सेला सुरंग अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग ज़िले में है. इसमें टनल-एक 980 मीटर लंबी सिंगल ट्यूब सुरंग है, जबकि टनल-दो जुड़वाँ ट्यूब टनल है, जो 1,555 मीटर लंबी है.

जुड़वाँ ट्यूब टनल में यातायात के लिए दो लेन है. वहां आपातकालीन स्थिति में निकास के लिए बाहर निकलने की सुविधा भी मौजूद है.

सुरंग-1 तक सात किलोमीटर लंबी एक सड़क और सुंरग-2 तक पहुंचने के लिए 1.3 किलोमीटर सड़क को लिंक रोड के रूप में बनाया गया है.

इस सुरंग की नींव फ़रवरी 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news