ताजा खबर

फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने कहा- सत्ता में आए तो ईवीएम हटाएंगे
18-Mar-2024 8:46 AM
फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने कहा- सत्ता में आए तो ईवीएम हटाएंगे

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन पर मुंबई में आयोजित इंडिया गठबंधन की रैली में नेताओं ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर जमकर निशाना साधा.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने कहा कि अगर गठबंधन की सरकार आई तो ईवीएम को हटा दिया जाएगा और चुनाव आयोग को आज़ाद किया जाएगा.

उन्होंने कहा, "ईवीएम मशीन चोर है. अपने वोट को बचाना है. जब बटन दबाएं तो देखें कि जहां वोट दिया, वहां गया या किसी और को गया. हमने इस मशीन को हटाने के लिए काफ़ी हंगामा किया. मुझे उम्मीद है कि जब इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी, उसमें ये मशीन ख़त्म हो जाएगी."

राहुल गांधी ने कहा कि "राजा की आत्मा ईवीएम में है और हिंदुस्तान की हर संस्था में है, ईडी में है, सीबीआई में है, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में है."

उन्होंने कहा, "हम एक शक्ति से लड़ रहे हैं."

उन्होंने सवाल किया, "चुनाव आयोग ईवीएम से निकलने वाली पर्ची का मिलान करने को क्यों राजी नहीं है?"

वहीं रैली में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "मोदी जी के पास आरएसएस, आरएसएस की विचारधारा और मनुवाद की शक्ति है. वे हमें पूरी तरह से कुचलना चाहते हैं."

"कर्नाटक से बीजेपी का एक सांसद कहता है कि दो तिहाई बहुमत चाहिए क्योंकि संविधान बदलना है. ये अच्छाई के लिए नहीं है. लोकतंत्र और संविधान हमें किस्मत से मिला है."

वहीं एनसीपी (एससीपी) के मुखिया शरद पवार ने कहा कि "इसी शहर में महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो का नारा दिया था. आज उसी शहर में हमें विचार करना चाहिए कि भाजपा से मुक्ति कैसे पाएं."

रैली में शामिल बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा का अंतिम दिन रहा है. राहुल गांधी ने पूरे देश में यात्रा कर पैगाम देने की कोशिश की है."

"आज एक तरफ नफ़रत फैलाई जा रही है, टकराव की बात की जा रही है, प्रोपेगैंडा किया जा रहा है, संवैधानिक संस्थानों को हाईजैक किया जा रहा है, चुनी हुई सरकारों को ईडी सीबीआई के ज़रिये डराकर खरीदा, तोड़ा, गिराया जा रहा है. ऐसे वक्त में राहुल गांधी ने देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए, अमन, चैन और भाईचारा कायम करने और नफ़रत को हराने के लिए जो यात्रा की है, इसके लिए हम दिल से धन्यवाद देते हैं."

मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित इंडिया गठबंधन की इस रैली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके नेता एमके स्टालिन, शिवसेना (यूबीटी) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत विपक्ष के कई नेता शामिल हुए.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस रैली में नहीं पहुंचे. उन्होंने अपनी व्यस्तता का हवाला दिया था.

इंडिया गठबंधन के घटक दलों में सीटों के बंटवारे पर सोमवार को दिल्ली में बैठक होनी है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news