राष्ट्रीय

शिवराज सिंह चौहान ने ट्रेन में की यात्रा, कार्यकर्ताओं से संवाद भी किया
21-Mar-2024 5:11 PM
शिवराज सिंह चौहान ने ट्रेन में की यात्रा, कार्यकर्ताओं से संवाद भी किया

भोपाल, 21 मार्च । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विदिशा से उम्मीदवार बनाया है। उनका प्रचार अभियान जारी है। उन्होंने गुरुवार को बिलासपुर एक्सप्रेस में भोपाल से गंजबासौदा तक की यात्रा की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद भी किया।

शिवराज सिंह चौहान लगातार यही कह रहे हैं कि उनका अपने क्षेत्र की जनता से दिल का नाता है। वे जब सांसद थे तो ट्रेन से यात्रा किया करते थे। पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने ट्रेन में यात्रा करते हुए कहा कि मन आनंद से भरा हुआ है, आज गंजबासौदा जा रहा हूं, मेरी कर्मभूमि है और जनता से मेरा परिवार का रिश्ता है। आज एक बार फिर सबसे मिलूंगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का एक मिशन है और हम लोगों ने तय किया है कि देश के लिए काम करेंगे, अपनी जनता के लिए काम करेंगे। लेकिन, जब आप किसी मिशन के लिए काम करते हैं, बड़े उद्देश्य के लिए काम करते हैं तो आप खुद तय नहीं करते हैं कि आप कहां काम करेंगे, मिशन जो उपयुक्त समझता है, वह काम आपको सौंपता है। विधायक बनाया तो विधायक रहकर जनता की सेवा की, सांसद रहे, फिर मुख्यमंत्री बने तो 18 साल दिन और रात जनता की सेवा की। अब फिर पार्टी ने कहा कि सांसद की भूमिका में लड़ना है तो सांसद के रूप में काम करेंगे।

गुरुवार को शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस में गंजबासौदा तक की यात्रा की। इस यात्रा के दौरान उन्होंने सलामतपुर, सांची, विदिशा, गुलाबगंज और गंजबासौदा रेलवे स्टेशन पर समर्थकों से मुलाकात की।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news