ताजा खबर

जातिवादी नारे को लेकर अशोका यूनिवर्सिटी की प्रतिक्रिया
28-Mar-2024 11:37 AM
जातिवादी नारे को लेकर अशोका यूनिवर्सिटी की प्रतिक्रिया

ASHOKA UNIVERSITY

 

अशोका यूनिवर्सिटी ने एक बयान जारी कर कहा है कि वो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करता है लेकिन किसी भी व्यक्ति या समूह के ख़िलाफ नफ़रती टिप्पणी अस्वीकार्य है.

यूनिवर्सिटी ने अपने बयान में लिखा, ''ऐसे क़दम जो कैंपस के माहौल को किसी भी शख़्स या समूह के लिए असहज, डरावना और असुरक्षित बनाते हैं, वो गंभीर अपराध की श्रेणी में आते हैं और विश्वविद्यालय की अनुशासनात्मक प्रक्रिया के अधीन हैं. विश्वविद्यालय यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक क़दम उठाएगा, जिससे कैंपस में शांति और सद्भाव भंग न हो.''

असल में अशोका यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कुछ छात्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया साइट एक्स पर वायरल है. इस वीडियो में छात्र जातिवादी नारे लगाते सुनाई दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर इसकी काफ़ी निंदा हो रही है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news