ताजा खबर

पुलवामा में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी मारा गया
11-Apr-2024 8:44 PM
पुलवामा में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी मारा गया

श्रीनगर, 11 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जम्मू कश्मीर में पिछले तीन महीने से अधिक समय में यह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच पहली मुठभेड़ थी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने जिले के राजपुरा इलाके के फ्रेसीपुरा गांव में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।

उन्होंने बताया कि मारे गये आतंकवादी की पहचान श्रीनगर निवासी दानिश शेख के रूप में की गई है। वह प्रतिबंधित संगठन ‘द रजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) से जुड़ा था जो लश्कर-ए-तैयबा की शाखा है।

पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

उसने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

इससे पहले गत पांच जनवरी को शोपियां जिले में एक मुठभेड़ में लश्कर का एक आतंकवादी मारा गया था।

इसके बाद तीन महीने से अधिक समय तक आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की कोई घटना सामने नहीं आई। हालांकि पांच अप्रैल को सुरक्षा बलों ने बारामूला जिले के उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था और एक आतंकवादी को मार गिराया था। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news