ताजा खबर

रूस ने यूक्रेन के प्रमुख पावर प्लांट को किया तबाह
11-Apr-2024 9:55 PM
रूस ने यूक्रेन के प्रमुख पावर प्लांट को किया तबाह

रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीएव के एक बड़े पावर प्लांट को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है.

ट्रिपिल्या पावर प्लांट कीएव सहित यूक्रेन के तीन बड़े क्षेत्रों के लिए बिजली का सबसे बड़ा उत्पादक था.

ऊर्जा कंपनी सेंटरनेर्गो ने पावर प्लांट की क्षति की पुष्टी की है.

कंपनी के चेयरमैन एंड्री होटा ने कहा, ''तबाही का स्तर भयावह है.''

रूस लंबे समय से जानबूझकर और व्यवस्थित रूप से यूक्रेन की ऊर्जा प्रणाली को निशाना बना रहा है.

होटा ने बीबीसी को बताया कि गुरुवार की सुबह हुए रूसी हमलों ने "ट्रांसफॉर्मर, टर्बाइन, जनरेटर को नष्ट कर दिया. इन हमलों ने ऊर्जा संयंत्र को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है.''

गुरुवार सुबह यूक्रेन के अलग-अलग क्षेत्रों को 80 से ज़्यादा मिसाइल और ड्रोन ने निशाना बनाया. इनमें ज़्यादातर ने ऊर्जा संयंत्रों को लक्षित किया है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने इन हमलों की ओर ध्यान दिलाते एक बार फिर एयर डिफेंस की तत्काल ज़रूरतों को पूरा करने की अपील की है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news