ताजा खबर

यूपीएससी सिविल सेवा टॉपर आदित्य श्रीवास्तव ने बताया उन्हें क्या नहीं थी उम्मीद
17-Apr-2024 1:50 PM
यूपीएससी सिविल सेवा टॉपर आदित्य श्रीवास्तव ने बताया उन्हें क्या नहीं थी उम्मीद

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने कहा है कि उन्हें पहली रैंक आने की उम्मीद नहीं थी.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आदित्य श्रीवास्तव ने कहा, ''शुरुआत में काफी मुश्किल हुई, लेकिन बाद में मैं खुश था.''

उन्होंने आगे कहा, ''मैं सिर्फ टॉप 70 रैंक में जगह बनाने के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहा था ताकि मुझे आईएएस में जगह मिल पाए.''

सामने आई चुनौतियों के बारे में आदित्य श्रीवास्तव ने कहा, ''मुश्किल तो होती है. लगातार आपको कोशिश करते रहना होता है.''

''आपको अपनी गलतियों को जानना होता है और उनमें सुधार करना होता है. आपको पता भी नहीं होता कि आप कैसे गलतियां सुधार सकते हैं.''

संघ लोक सेवा आयोग के सिविल सेवा परीक्षा-2023 के नतीजे मंगलवार को आए.

इस साल सिविल सेवा परीक्षा 1016 लोगों ने पास की है जो भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और अन्य प्रशासनिक सेवा ज्वॉइन करेंगे. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news