ताजा खबर

चुनाव के दो दिन पहले उप सरपंच की नक्सल हत्या, लगाए बैनर
17-Apr-2024 2:23 PM
चुनाव के दो दिन पहले उप सरपंच की नक्सल हत्या,  लगाए बैनर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 17 अप्रैल। नारायणपुर जिले के थाना फरसगांव के ग्राम दण्डवन में बीती रात नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव से दो दिन पहले गांव के उपसरपंच की हत्या कर दी। इस हत्या के बाद से जहाँ घर में शोक की लहर छा गई, वहीं इलाके में दहशत देखा जा रहा है।

 घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच शव को पीएम के लिए ले गई, वहीं नक्सलियों के द्वारा घटना के बाद एक बैनर भी जारी किया गया है, जहाँ उपसरपंच को बार-बार समझाइश देने की बात भी सामने आई है।

नक्सलियों के द्वारा जारी किए गए बैनर में बताया गया कि उपसरपंच पंचमदास को नक्सलियों के द्वारा बार-बार समझाने के बाद भी वह गांव के लोगों के साथ धोखा दे रहा था, जिसके लिए कई बार उसे बताया भी गया, लेकिन नक्सलियों की बात नहीं मानने के चलते जन अदालत में उसे मौत की सजा देने की बात कही गई।

बताया जाता है कि बीती रात नक्सलियों की एक टीम पंचमदास के घर पहुँची और नक्सलियों की बात नहीं मानने के कारण उसे घर से उठाकर ले गए, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी।

 घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया और परिजनों से मामले की जानकारी ली जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news