ताजा खबर

बस्तर में थमा चुनावी शोर, 19 को वोटिंग
17-Apr-2024 6:09 PM
बस्तर में थमा चुनावी शोर, 19 को वोटिंग

 कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशी घर-घर दे रहे दस्तक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 17 अप्रैल।
बस्तर लोकसभा सीट पर बुधवार की शाम को चुनावी शोर थम गया है। इसके बाद भाजपा-कांग्रेस और अन्य दलों के प्रत्याशी डोर-टू-डोर संपर्क कर रहे हैं। यहां 19 तारीख को वोटिंग होगी। 

वैसे तो बस्तर में भाजपा, और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला दिख रहा है। मगर यहां सीपीआई, और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी समेत अन्य प्रत्याशी भी अपनी ताकत झोंक रहे हैं। यह सीट वर्तमान में कांग्रेस के पास है। पार्टी ने मौजूदा सांसद दीपक बैज की जगह पूर्व मंत्री कवासी लखमा को चुनाव मैदान में उतारा है। जबकि भाजपा से महेश कश्यप पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। 

भाजपा के पक्ष में पीएम नरेन्द्र मोदी की सभा हो चुकी है, तो जगदलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के लिए पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सभा ली थी। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के बीजापुर, सुकमा, और दंतेवाड़ा के अलावा नारायणपुर के कई इलाके नक्सल प्रभावित हैं। यहां शांतिपूर्वक मतदान के लिए सुरक्षाबलों की बड़ी संख्या में तैनाती की गई है। 

पहले चरण में अकेले बस्तर सीट पर वोटिंग हो रही है। संवेदनशील मतदान केन्द्रों में हेलीकॉप्टर से मतदान दलों को रवाना किया गया है। किसी तरह की नक्सल वारदात से निपटने के लिए सुरक्षाबलों की पुख्ता तैयारी है। इससे पहले विधानसभा चुनाव में भी छोटी-मोटी घटनाएं हुई थी। 

चुनाव प्रचार का हाल यह है कि दोनों ही दलों ने शहरी इलाकों पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित किए हैं। अंदरुनी इलाकों में प्रचार नहीं के बराबर है। इन सबके चलते बीजापुर और सुकमा में मतदान कम होने के आसार दिख रहे हैं। पूर्व मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने ग्रामीण इलाकों की तरफ ज्यादा ध्यान दिया है। जबकि महेश कश्यप के लिए भाजपा के साथ-साथ संघ के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। सीएम विष्णु देव साय अलग-अलग इलाकों में कई सभाएँ ले चुके हैं। इस बार भाजपा, कांग्रेस से सीट छीनने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। शुक्रवार को मतदान के बाद मतगणना एक साथ 4 जून को होगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news