ताजा खबर

एयर इंडिया ने 30 अप्रैल तक तेल अवीव की सारी फ्लाइट रद्द कीं
19-Apr-2024 7:12 PM
एयर इंडिया ने 30 अप्रैल तक तेल अवीव की सारी फ्लाइट रद्द कीं

 

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि मध्य पूर्व में मौजूदा स्थिति को देखते हुए तेल अवीव से उसकी उड़ानें 30 अप्रैल, 2024 तक निलंबित रहेंगी.

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, "मध्य पूर्व में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए तेल अवीव से हमारी उड़ानें 30 अप्रैल 2024 तक सस्पेंड रहेंगी. हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और इस अवधि में हमारे जिन भी यात्रियों ने टिकट बुक की है, उन्हें वन-टाइम फ्री रिशेड्यूल और कैंसिलेशन का विकल्प मिलेगा. हम एक बार फिर कहना चाहते हैं कि हमारे स्टाफ़ और क्रू की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है."

13 अप्रैल को ईरान ने इसराइल पर 300 रॉकेट-मिसाइलें दागी थी. हालांकि अधिकतर मिसाइलों को इसराइल ने टारगेट से टकराने से पहले ही रद्द कर दिया.

ये पहली बार था कि ईरान ने अपनी ज़मीन से इसराइल पर सीधा हमला किया.

एक अप्रैल को ईरान के सीरिया स्थित वाणिज्यिक दूतावास पर हमला हुआ था जिसमें 13 लोगों की मौत हुई थी. इसमें रिवॉल्यूशनरी गार्ड के टॉप कमांडर और डिप्यूटी भी मारे गए थे. माना जाता है कि इस हमले के पीछे इसराइल था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news