कारोबार

वर्धमान स्कूल टीचर्स ने पेंसिल-पोस्टर आर्ट की बारीकियां सीखीं
23-Apr-2024 2:42 PM
वर्धमान स्कूल टीचर्स ने पेंसिल-पोस्टर आर्ट की बारीकियां सीखीं

रायपुर, 23 अप्रैल। वर्धमान स्कूल के संचालक विजय चोपड़ा ने बताया कि संतोषी नगर स्थित वर्धमान स्कूल में पेंसिल आर्ट और पोस्टर आर्ट को सात दिवसीय वर्कशॉप टीचर्स के लिये प्रारंभ हुई । वर्कशॉप में प्रशिक्षण दे रहे हैं जग्गी आर्ट स्टूडियो के संचालक और मणिकर्णिका आर्ट गैलरी झाँसी से अखिल भारतीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त प्रसिद्ध आर्टिस्ट हरीश जग्गी वर्कशॉप का आरंभ माँ सरस्वती की आराधना व दीप प्रज्ज्वलित् कर किया गया।

श्री चोपड़ा ने बताया कि शुभारंभ अवसर पर वर्कशॉप का उद्द्येश कला ज़्यादा से ज़्यादा लोगो के बीच पहुँचे , जिसका अच्छा माध्यम टीचर्स हो सकती हैं। श्री विजय चोपड़ा ने आगे कहा कि यदि कला को शौक़ के रूप में अपनाया जाये तो यह आज के भागदौड़ भरे जीवन में सुकून के दो पल देगी और प्रोफेशनल रूप में अपनायें तो आजीविका का अच्छा साधन बन सकती है । वर्कशॉप में प्रसिद्ध आर्टिस्ट हरीश जग्गी पेंसिल आर्ट और पोस्टर आर्ट से संबंधित पेंसिल शेडिंग , लाइन शेडिंग ,ऑब्जेक्ट शेडिंग चारकोल शेडिंग, टिश्यू पेपर शेडिंग , सॉफ्ट रबर इरेजऱ पेंसिल के उपयोग की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया। 

श्री चोपड़ा ने बताया कि सात दिवसीय कार्यशाला में पोस्टर आर्ट का भी प्रशिक्षण  जाएगा । जिसमे कलर कार्यशाला का इस्तमाल ऑइल बेस पेंसिल के इस्तमाल को सिखाया जाएगा ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news