कारोबार

परीक्षा तैयारी तनाव से राहत दिलाने कलिंगा ने छात्रावास में जैमिंग सत्र किया आयोजित
23-Apr-2024 2:43 PM
परीक्षा तैयारी तनाव से राहत दिलाने कलिंगा  ने छात्रावास में जैमिंग सत्र किया आयोजित

रायपुर, 23 अप्रैल। कलिंगा विश्वविद्यालय ने बताया कि छात्र कल्याण विभाग ने अपने छात्रावास के छात्रों के लिए इवनिंग जैमिंग सेशन का आयोजन किया, जिससे परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को परीक्षा-तनाव से राहत मिली। इस कार्यक्रम को उल्लेखनीय प्रतिक्रिया मिली, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और संगीत समारोह का आनंद लिया।

विश्वविद्यालय ने बताया कि छात्र कल्याण प्रभारी अधिष्ठाता - लेफ्टिनेंट विभा चंद्राकर की विचारशील पहल के तहत, जैमिंग सत्र का उद्देश्य परीक्षा के दबाव और चिंता को कम करना था। कार्यक्रम के बारे में बोलते हुए, लेफ्टिनेंट विभा चंद्राकर ने कहा, छात्रों को परीक्षा के दबावों के बीच ब्रेक लेना अत्यंत आवश्यक होता है। शाम के जैमिंग सत्र ने हमारे छात्रावास के छात्रों को आराम करने, मौज-मस्ती करने और संगीत के साथ जुडऩे का एक अवसर प्रदान किया।

विश्वविद्यालय ने बताया कि शाम का मुख्य आकर्षण श्री अनुराग जेम्स (संगीत कलाकार) की मनमोहक संगीत प्रस्तुति थी, जिनके साथ प्रतिभाशाली छात्रों ने भी अपनी संगीत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। भावुक गानों से लेकर फुट-टैपिंग तालों तक, प्रदर्शनकर्ताओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया और एक आनंद और एकजुटता का वातावरण बनाया। इस कार्यक्रम ने न केवल एक तनाव निवारक के रूप में कार्य किया, बल्कि छात्रों के बीच सामुदायिक भावना को भी बढ़ावा दिया, जिससे शैक्षणिक वातावरण में समग्र कल्याण के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

विश्वविद्यालय ने बताया कि इस अवसर पर प्रमुख रूप से कलिंगा विश्वविद्यालय के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, श्री अभिषेक शर्मा - निदेशक-मार्केटिंग, डॉ. लिन्सी रॉय - उप रजिस्ट्रार और मानव संसाधन प्रमुख, श्री राजेश सैनी - लेखा अधिकारी, सुश्री सोनम दुबे - सहायक निदेशक- मार्केटिंग, सुश्री आकांक्षा दुबे, सुश्री सिमरन थिरानी, श्री जगन मोहन, श्री क्षितिज द्विवेदी, श्री विशाल सिंह, श्री हर्ष खरे, श्री महेश साफी और अन्य ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

विश्वविद्यालय ने बताया कि कलिंगा विश्वविद्यालय के छात्र श्री बिक्की झा, श्री पार्थ दुबे, सुश्री कनक, श्री मन्नू कुमार एवं श्री अंकुर कुणाल द्वारा संगीतमय प्रस्तुतियां दी गयीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news