ताजा खबर

मोदी और शाह विक्रेता और अंबानी-अडाणी हैं खरीदार : खरगे
24-Apr-2024 8:18 PM
मोदी और शाह विक्रेता और अंबानी-अडाणी हैं खरीदार : खरगे

कलबुर्गी (कर्नाटक), 24 अप्रैल। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर दशकों पहले स्थापित किए गए सरकारी स्वामित्व वाले कारखानों को अंबानी और अडाणी को बेचने का आरोप लगाया।

उन्होंने मोदी को लूटा गया धन गांधी परिवार से वापस लेने की चुनौती देते हुए कहा कि उस परिवार से कोई भी सदस्य 1989 के बाद से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या कोई मंत्री नहीं रहा है, ऐसे में उन्हें दोष नहीं देना चाहिए।

खरगे ने अपने गृह जिले कलबुर्गी के अफजलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मोदी कहते हैं कि गांधी परिवार ने देश को लूटा। आप प्रधानमंत्री हैं, लूटा हुआ पैसा वापस दिलाएं। मोदी कहते हैं कि उन्होंने बड़े-बड़े काम किये हैं। क्या किया है आपने? पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने जो बड़े-बड़े कारखाने स्थापित किए थे, उन्हें आप बेच रहे हैं और खा रहे हैं।”

कांग्रेस ने खरगे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि को कलबुर्गी से मैदान में उतारा है, जहां सात मई को मतदान होगा।

उन्होंने आरोप लगाया: “इस देश में हो यह रहा है कि दो विक्रेता और दो खरीदार हैं। बेचने वाले मोदी और शाह हैं और खरीदने वाले अंबानी और अडाणी हैं।”

खरगे ने दावा किया कि मोदी और शाह “अंबानी और अडाणी के लिए जी रहे हैं, देश के लोगों के लिए नहीं”।

खरगे ने सभा में मौजूद लोगों से कहा, “वे (मोदी और शाह) उनके (अंबानी और अडाणी) लिए सत्ता चाहते हैं, आपके लिए नहीं।”

खरगे ने प्रधानमंत्री के इस बयान पर उनकी आलोचना की कि कांग्रेस लोगों की मेहनत की कमाई और कीमती सामान ‘घुसपैठियों’ और ‘जिनके अधिक बच्चे हैं’उन्हें देने की योजना बना रही है, और सत्ता में आने पर ‘माताओं और बहनों का सोना’ चुरा लेगी।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “मोदी कहते हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वे आपका मंगलसूत्र छीन लेंगे। वह किस तरह के प्रधानमंत्री हैं? उन्हें शर्म आनी चाहिए। हमने इस देश पर 55 साल तक शासन किया। हमने किससे छीनकर दूसरों को दिया?”

खरगे ने कांग्रेस के घोषणापत्र को आजादी से पहले की मुस्लिम लीग की छाप बताने पर भी मोदी पर हमला बोला।

उन्होंने जानना चाहा कि क्या यह मुस्लिम लीग थी जब कांग्रेस ने युवाओं को 30 लाख नौकरियां, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य, छात्रवृत्ति और एससी/एसटी युवाओं को लाभ पहुंचाने के लिए पिछली रिक्तियों को भरने का वादा किया था।

खरगे ने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री से कहा है कि वह जहां भी प्रचार करेंगे, मैं उन्हें हमारे घोषणा पत्र के बारे में समझाने आऊंगा। मैंने उन्हें पत्र भी लिखा है। मुझे नहीं पता कि उन्हें यह प्राप्त हुआ या नहीं।”

उन्होंने कहा, “जिस व्यक्ति का दिमाग संतुलित है वह ऐसी बातें नहीं बोलेगा। मुझे नहीं पता कि उन्हें (मोदी को) क्या हुआ है।” (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news