ताजा खबर

चुनावी रैली के दौरान 'असहज' हुए नितिन गडकरी, गर्मी को बताया वजह
25-Apr-2024 9:25 AM
चुनावी रैली के दौरान 'असहज' हुए नितिन गडकरी, गर्मी को बताया वजह

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र के पुसद में चुनावी रैली में भाषण देते हुए बेहोश हो गए.

बाद में नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया है कि वो पूरी तरह स्वस्थ हैं.

नितिन गडकरी ने लिखा, "पुसद, महाराष्ट्र में रैली के दौरान गर्मी की वजह से असहज महसूस किया. लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हूँ और अगली सभा में सम्मिलित होने के लिए वरूड के लिए निकल रहा हूँ. आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद."

मंच पर नितिन गडकरी के बेहोश होने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने भी घटना का एक वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में मंच पर भाषण देते हुए अचानक बेहोश हुए नितिन गडकरी को लोग मंच पर बिठाते हुए दिख रहे हैं.

66 साल के नितिन गडकरी केंद्र सरकार में सड़क मंत्री हैं. नितिन गडकरी इस बार नागपुर से उम्मीदवार हैं जहां पहले चरण में मतदान हो चुका है.

महाराष्ट्र में दूसरे चरण में 8 सीटों पर मतदान होना है. इनमें यवतमाल-वाशिम, अमरावती, हिंगोली और नांदेड़ भी शामिल हैं.

नितिन गडकरी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना पार्टी की उम्मीदवार राजश्री पाटिल के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे.

महाराष्ट्र में बीजेपी एनसीपी के अलग हुए धड़े और शिवसेना के अलग हुए धड़े के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news