ताजा खबर

शाहरुख खान लू लगने के बाद अस्पताल में भर्ती
22-May-2024 10:33 PM
शाहरुख खान लू लगने के बाद अस्पताल में भर्ती

अहमदाबाद, 22 मई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लू लगने के बाद बुधवार को अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार खान को मल्टी-स्पेशियलिटी केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खान मंगलवार को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के सिलसिले में अहमदाबाद में थे।

अहमदाबाद (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश जाट ने बताया, "अभिनेता शाहरुख खान को लू लगने के बाद केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

अधिकारियों के अनुसार अस्पताल के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

मंगलवार को अहमदाबाद में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो बुधवार को बढ़कर 45.9 डिग्री तक पहुंच गया।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। केकेआर रविवार को चेन्नई में फाइनल खेलेगी।

केकेआर द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने आधिकारिक अकाउंट द्वारा साझा किए गए वीडियो में खान को अपनी टीम की जीत का जश्न मनाते हुए दिखाया गया। इस मौके पर उनके बच्चे सुहाना खान और अबराम खान भी उनके साथ थे।

खान ने स्टेडियम में प्रशंसकों और खिलाड़ियों का भी स्वागत किया। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news