ताजा खबर

उत्तराखंड में पर्यटकों से भरी ट्रैवलर गाड़ी अलकनंदा नदी में गिरी, 14 लोगों की मौत
16-Jun-2024 8:23 AM
उत्तराखंड में पर्यटकों से भरी ट्रैवलर गाड़ी अलकनंदा नदी में गिरी, 14 लोगों की मौत

-आसिफ अली

गुरुग्राम से उत्तराखंड घूमने पहुंचे पर्यटकों के साथ शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया.

पर्यटकों से भरी ट्रैवलर गाड़ी रुद्रप्रयाग के पास बद्रीनाथ नेशनल हाईवे से अनियंत्रित होकर क़रीब 300 मीटर नीचे बह रही अलकनंदा नदी के किनारे जा गिरी.

इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है और 12 लोग घायल हैं.

रुद्रप्रयाग ज़िला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया, "गुरुग्राम से तुंगनाथ- चोपता 26 लोगों को लेकर जा रहा एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन शनिवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे रुद्रप्रयाग मुख्यालय के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया."

"ये घटना रुद्रप्रयाग ज़िला मुख्यालय से क़रीब 7 किलोमीटर दूर स्थित रैतोली नाम की जगह के पास हुई."

"शुक्रवार रात करीब 10 बजे दिल्ली से पर्यटक गाड़ी में सवार होकर उत्तराखंड के चोपता के लिए निकले थे."

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार शाम को एम्स ऋषिकेश पहुंचकर वहां भर्ती गंभीर रूप से घायल पर्यटकों का हाल जाना और डॉक्टरों से जानकारी ली.

मुख्यमंत्री धामी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news