ताजा खबर

आरएसएस और बीजेपी के बीच क्या चल रहा है, मनोज झा ने बताया
16-Jun-2024 8:44 AM
आरएसएस और बीजेपी के बीच क्या चल रहा है, मनोज झा ने बताया

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता मनोज झा ने शनिवार को कहा, "भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बीच पोजीशन की लड़ाई चल रही है."

उन्होंने कहा, "देश को इसमें समय नहीं खपाना है. देश और विपक्ष को ये तय करना है. दस साल बाद आर्थिक मुद्दे उभर कर सामने आए हैं, उस पर बात करो. अग्निवीर जैसी योजना को खत्म करो,''

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने अपने भाषण में बीजेपी को अहंकारी कहा था.

इंद्रेश कुमार ने जयपुर में कहा था, "2024 में राम राज्य का विधान देखिए, जिनमें राम की भक्ति थी और धीरे-धीरे अहंकार आ गया, उन्हें 240 सीटों पर रोक दिया."

इस बयान के बाद विपक्ष के नेताओं ने भी इस पर टिप्पणी की है.

शुक्रवार को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इंद्रेश कुमार के बयान पर कहा, "कौन गंभीरता से लेता है आरएसएस को, जब बोलने का समय था तब बोला होता तो सब गंभीरता से लेते. तब आप चुप रहे. सत्ता के मज़े आप भी लूट रहे थे." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news