ताजा खबर

दिल्ली में क्यों ख़त्म नहीं हो रहा जल संकट, आप विधायक ने बताई वजह
16-Jun-2024 11:39 AM
दिल्ली में क्यों ख़त्म नहीं हो रहा जल संकट, आप विधायक ने बताई वजह

देश की राजधानी दिल्ली में जल संकट गहराता जा रहा है.

आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पाण्डेय और कार्यकर्ता रविवार की सुबह केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मिलने उनके आवास पहुंचे.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए दिलीप पाण्डेय ने कहा," दिल्ली जल संकट को देखते हुए हमने कल (शनिवार) को जल शक्ति मंत्री को चिट्ठी लिखी, ईमेल किया और मिलने का समय मांगा. लेकिन हमारा लेटर रिसीव नहीं किया गया और ना ही कोई रिप्लाई आया."

"आज हम उनसे मिलने पहुंचे तो बताया गया कि वो यहां नहीं हैं. हम मीडिया के माध्यम से उन तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं."

"हमलोग दिल्ली की जनता का पीड़ा बयान करने आए थे. हिमाचल प्रदेश दिल्ली को पानी देने के लिए तैयार है. लेकिन हरियाणा में कई ऐसी घटनाएं हो रही हैं और कुछ घटनाएं यूपी में हो रही है. ये घटना दिल्ली को समाधान मिलने से रोक रहे हैं."

उन्होंने कहा कि "इसमें जरूरत है कि केंद्र की सरकार अभिभावक की भूमिका निभाते हुए सीआर पाटिल साहब को अंतर-राजकीय को-ऑर्डिनेशन की ज़िम्मेदारी दें. वही इस काम को कर सकते हैं और उनके अलावा ये काम कोई और नहीं कर सकता."

"हमारे पास विजुअल्स हैं, हरियाण के अंदर मुनक कनाल से जल माफ़िया पानी की चोरी कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में अंतर-राजकीय को-ऑर्डिनेशन वाली भूमिका अगर सीआर पाटिल निभाते हैं तो मैं दावे के साथ कहता हूं, इस भीषण गर्मी में दिल्ली के लोगों को जल संकट से राहत मिलने से कोई नहीं रोक सकता है." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news