ताजा खबर

एटीएम से पैसा निकालने के लालच में आदिवासी छात्र की हत्या, नाबालिग समेत दो जेल गए
30-Jun-2024 7:26 PM
एटीएम से पैसा निकालने के लालच में आदिवासी छात्र की हत्या, नाबालिग समेत दो जेल गए

एटीएम, पासबुक, मोबाइल जप्त 

रायपुर, 30 जून। भाठागांव बीएसयूपी कालोनी में आदिवासी छात्र की जान लेने वाले दो लड़के गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनमें से एक नाबालिग है। इन लोगों ने ,एटीएम छीनकर पासवर्ड न बताने पर छात्र. के जमीन पर पटक पटक कर घायल किया था। और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

माना कैंप निवासी मंगल मुरिया पिता सीताराम मुरिया उम्र 21 वर्ष निवासी कुमार पारा बड़े धाराउर थाना लोहंडीगुड़ा  बस्तर को 25जून की रात को घायल अवस्था में भर्ती कराया गया था। और 25 जून को प्रातः 8:10 बजे उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। मौदहापारा पुलिस की इस सूचना पर पुरानी बस्ती ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू की।इस दौरान चक्षुदर्शी साक्षी अखिलेश नेताम ने बताया कि 25 जून की रात 1:00 बजे बीएसपी कॉलोनी ब्लॉक नंबर 10 के सामने पान ठेला के पीछे सावन डोंगरे और एक नाबालिग ने मंगल मुरिया  को जमीन में पटक कर हाथ मुक्का लात घुसा से मारपीट कर उसके सिर को जमीन में पटक कर मारपीट की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हुआ। और दोनों आरोपी पुलिस गाड़ी को आते देख भाग गये  पुलिस एवं 108 एंबुलेंस के कर्मचारी उसे उपचार के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराए थे जिसकी उपचार दौरान मृत्यु हो गई। सावन डोंगरे व  नाबालिग थाने में रिपोर्ट होने की भनक लगने पर भगाने के फिराक में थे। लेकिन दोनों को पकड़ थाना लाई और  कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि सावन ने बताया कि  24 जून की  रात्रि सावन डोंगरे उर्फ सोमू अपने साथी राजू बंछोर की मोटरसाइकिल  सीजी 04 पी एल 1802 को  लेकर नाबालिग के साथ कालीबाड़ी घूमने गया था। वापसी दौरान काली मंदिर के पास एक लड़का ने  इशारा कर सावन को रो का। और  बोला कि आगे तक छोड़ दो। सावन डोंगरे के मना करने पर विवाद हुआ तो दोनों उसे मोटरसाइकिल में बैठाकर बीएसयूपी कॉलोनी भाटागांव चले गए। वहां ब्लॉक नंबर 10 के पास पान ठेला के पीछे ले जाकर मारपीट किया उसके जेब की तलाशी लिए तो एटीएम कार्ड,पासबुक, पैन कार्ड, मोबाइल फोन मिला एटीएम कार्ड का पासवर्ड  नहीं बताने पर दोनों मिलकर उसे हाथ मुक्का लात घूसा से मारपीट करने लगे और उसे जमीन में पटक दिए और फिर उसके सिर को भी उठा उठा कर जमीन पर  पटका।  इससे वह  घायल होकर बेहोश हो गया और मोबाइल फोन ,पासबुक,एटीएम कार्ड ,पैन कार्ड ,को अपने पास रखकर भाग गए। सावन व  नाबालिग के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने पर दोनों को  गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news