ताजा खबर

बैज को सिसोदिया की चिट्ठी, रामगोपाल, विनोद वर्मा ने 5.39 करोड़ का गबन किया
02-Jul-2024 12:51 PM
बैज को सिसोदिया की चिट्ठी, रामगोपाल, विनोद वर्मा ने 5.39 करोड़ का गबन किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 जुलाई । चुनावी हार के कारण, कारक को लेकर सोमवार को फूटे लेटर बम से बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज को लिखा एक और पत्र बाहर आया है। 


पूर्व अध्यक्ष मोहन मरकाम की कार्यकारिणी में पीसीसी महामंत्री रहे अरूण सिंह सिसोदिया ने यह पत्र लिखा है । इसमें उन्होंने छतीसगढ़ प्रदेश कमेटी के कोष का 5.39 करोड़ रुपए षडयंत्रपूर्वक गबन करने वाले गिरोह की लिखित जानकारी दे पार्टी से दूर करने की मांग की है।
 

सिसोदिया के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने  अपने मित्र और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के राजनितिक सलाहकार विनोद वर्मा  के बेटे की कंपनी टेसू मीडिया लैब गाजियाबाद को 5 करोड 89 लाख रुपए प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम  व प्रभारी महामंत्री की जानकारी व अनुमति के बिना  भुगतान किया गया जबकि कोषाध्यक्ष को कार्यादेश जारी करने अनुमति नहीं है।और पार्टी बायलॉज के अनुसार प्रदेश कार्यकारणी में प्रस्ताव लाकर पास करना आवश्यक है। और प्रदेश अध्यक्ष के नोट शीट पे लिया जाना जरूरी है।
विदित हो की सरकार आने के बाद भी संगठन को किसी प्रकार आर्थिक सहयोग नहीं दिया जाता था।

हमारे द्वारा कई बार बैठक में और प्रभारी कुमारी सैलजा से अनुरोध व मांग करने के बावजूद ब्लाक अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष को 5-10 हजार मासिक संगठन के कार्य करने नहीं दिया गया पर अपने परिवार के लोगों को एक कमरे में बैठकर कार्यादेश व गवाह निजी लोगों को बनाकर भुगतान कर दिया गया। साथ ही जो रकम 10 लाख 6 लाख व 3 लाख यानि 19 लाख प्रति माह मुगतान किया गया वो वर्तमान में 10 गुना है यानि प्रति माह 20 लोगो की टीम 3 लाख में कार्य कर रही है। जैसा की आपको पूर्ण विदित है। अनुरोध है की 5 साल में ही सरकार और संगठन में मनमानी करने वाले गिरोह को पार्टी से बाहर किया जाए व हार के जिम्मेदार लोगो को सक्रिय राजनीति व पाटर्टी से दूर रखा जाए तभी पार्टी का उत्थान संभव है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news