ताजा खबर

अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा- यूपी की 80 सीटें जीत जाएं तो भी ईवीएम पर भरोसा नहीं
02-Jul-2024 8:41 PM
अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा- यूपी की 80 सीटें जीत जाएं तो भी ईवीएम पर भरोसा नहीं

राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद मंगलवार को धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

अखिलेश यादव ने कहा कि 1947 में भारत को औपनिवेशिक शासन से मुक्ति मिली थी लेकिन चार जून 2024 को भारत को सांप्रदायिक शासन से मुक्ति मिली. अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या ने भी स्पष्ट संदेश दिया है,यहाँ मर्यादा की जीत हुई है.

अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर भरोसा तब भी नहीं था और अब भी नहीं है.

अखिलेश यादव ने कहा, ''हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में 80 में से 80 सीटें भी जीत जाए तब भी ईवीएम पर भरोसा नहीं करेंगे. इंडिया गठबंधन ईवीएम से चुनाव जीतकर ईवीएम हटाएगा. सरकार ने अग्निवीर स्कीम के ज़रिए देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है. जब भी इंडिया गठबंधन सत्ता में आएगा,अग्निवीर स्कीम को ख़त्म कर देगा. अब इस सरकार की मनमर्जी नहीं चलेगी बल्कि जनमर्ज़ी चलेगी. आरक्षण के साथ इस सरकार ने सबसे ज़्यादा खिलवाड़ किया है. उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर नौजवान बेरोज़गार हैं. सरकार ख़ाली पदों को नहीं भर रही है क्योंकि आरक्षण देना पड़ेगा.''

उन्होंने कहा कि अयोध्या की जीत जनता के राजनीतिक परिपक्वता की जीत है.

“हम तो यही सुनते आए हैं ‘होइ वही जो राम रचि राखा’ ये उसका फ़ैसला है, जिसकी लाठी में नहीं होती आवाज. जो करते थे किसी को लाने का दावा वो ख़ुद है किसी के सहारे के लाचार.(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news