ताजा खबर

यूपी: मथुरा में पानी की टंकी गिरने से दो मौतें, 12 घायल
01-Jul-2024 8:46 AM
यूपी: मथुरा में पानी की टंकी गिरने से दो मौतें, 12 घायल

उत्तर प्रदेश के मथुरा के कृष्णा विहार कोलोनी में पानी की टंकी गिरने से 12 लोग घायल हुए हैं.

ये घटना रविवार शाम 6 बजे की है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, अधिकारियों ने बताया कि रिहायशी इलाक़े में दो लाख 50 हज़ार लीटर की क्षमता वाली पानी की टंकी गिरने से कम से कम 12 लोगों को चोटें लगी हैं.

मथुरा के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

उन्होंने कहा, "घटना बड़ी है इसलिए अभी हमलोग देख रहे हैं कि कोई अंदर दबा न हो. उसके लिए हमारा रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चल रहा है. इसमें फ़ायर की टीम पुलिस और जल निगम की टीम काम कर रही है."

"इस दौरान हमने आर्मी की भी मदद मांगी है."

मथुरा के एसएसपी शैलेष पांडे ने बताया, "अभी हमारा पहला फोकस मलबे को हटाना है ताकि ये देखा जा सके कि कहीं कोई इसमें फंसा न हो."

एसएसपी ने बताया, "स्थानीय मकानों का सर्वे कर लिया गया है कोई भी आदमी लापता नहीं है. फिर भी एहतियात के तौर पर मलबा हटाकर देखना आवश्यक है. फ़िलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है."

वहीं बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा ने बताया, "बरसात हो रही थी. इसी दौरान जल निगम द्वारा बनाई गई पानी की टंकी गिर गई है. हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए भेजा गया है. पहली प्राथमिकता यह है उन्हें उपचार अच्छे से मिले."

हादसे में आसपास मौजूद घर भी पानी की टंकी के मलबे की चपेट में आए हैं, जिसकी वजह से बच्चे समेत कई लोग मलबे के नीचे दब गए हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news